पूर्वमन्त्री योगेश प्रताप सिंह अभी पहुचेंगे बरगदी कोट,हो सकता है बड़ा ऐलान- सूत्र


बाबा-नाती का है बहुत ही पुराना व सम्मानीय रिश्ता

करनैलगंज/गोण्डा - भारतीय जनता पार्टी से कुँवर अजय प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भैया का टिकट कटने के बाद करनैलगंज विधानसभा की राजनीति करवट लेने को बेताब दिख रही है।  हालांकि यहाँ राजनीति का तेवर व रुख,रंग क्या होगा यह अभी कुछ ही घण्टो में स्पस्ट हो सकता है। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि  समाजवादी पार्टी प्रत्याशी पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह अभी कुछ ही देर में बरगदी कोट पहुँचकर लल्ला भैया से मुलाकात कर सकते हैं । दोनों लोगों में पहले से ही बाबा - नाती का बहुत ही सम्मानीय रिश्ता जगजाहिर है। वह कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे लल्ला भैया का कुशलक्षेम जानेगे। बात स्पष्ट है कि मुलाकात होगी तो मौजूदा राजनीतिक समीकरणों पर विस्तृत चर्चा भी। 

राजनीति के धुरन्धर खिलाड़ी हैं लल्ला भैया

 खबर है कि इस दौरान बरगदी कोट में लल्ला भैया के समर्थकों का भी भारी जमावड़ा होगा। समर्थकों को बरगदी बुलाया गया है । आपको बता दें कि लल्ला भैया का भाजपा से टिकट कटने पर माँ वाराही न्यूज ने पहले ही सचेत किया था कि करनैलगंज विधानसभा क्षेत्र से 6 बार एम एल ए रहे कुँवर अजय प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भैया राजनीति के चाणक्य व धुरन्धर खिलाड़ियों में से एक हैं वह चुपचाप नहीं बैठेंगे। सूत्रों की मानें तो आज दोपहर तक दोनों राजनीतिक महारथियों की मुलाकात के बाद मौजूदा राजनीति को लेकर कोई बड़ा ऐलान हो सकता है। यदि ऐसा होता है तो जहाँ एक ओर दोनों राजनीतिक परिवारों के मध्य वर्षों से चली आ रही खाईं पटेगी वहीं राजनीति का ताजा व नया स्वरूप बन सकता है। फिलहाल सूत्रों की मानें तो अभी कुछ देर में स्थिति साफ हो जायेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form