बाबा-नाती का है बहुत ही पुराना व सम्मानीय रिश्ता
राजनीति के धुरन्धर खिलाड़ी हैं लल्ला भैया
खबर है कि इस दौरान बरगदी कोट में लल्ला भैया के समर्थकों का भी भारी जमावड़ा होगा। समर्थकों को बरगदी बुलाया गया है । आपको बता दें कि लल्ला भैया का भाजपा से टिकट कटने पर माँ वाराही न्यूज ने पहले ही सचेत किया था कि करनैलगंज विधानसभा क्षेत्र से 6 बार एम एल ए रहे कुँवर अजय प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भैया राजनीति के चाणक्य व धुरन्धर खिलाड़ियों में से एक हैं वह चुपचाप नहीं बैठेंगे। सूत्रों की मानें तो आज दोपहर तक दोनों राजनीतिक महारथियों की मुलाकात के बाद मौजूदा राजनीति को लेकर कोई बड़ा ऐलान हो सकता है। यदि ऐसा होता है तो जहाँ एक ओर दोनों राजनीतिक परिवारों के मध्य वर्षों से चली आ रही खाईं पटेगी वहीं राजनीति का ताजा व नया स्वरूप बन सकता है। फिलहाल सूत्रों की मानें तो अभी कुछ देर में स्थिति साफ हो जायेगी।
Tags
Gonda