एम्बुलेंस की सक्रियता जांच के लिए लखनऊ से करनैलगंज सीएचसी पहुंची टीम

करनैलगंज (गोण्डा)। सरकारी एंबुलेंस की स्थिति कैसी है, कहीं वे खराब तो नहीं हैं, कहीं मरीज ले जाते समय धोखा तो नहीं दे देंगी, इसी को देखने के लिए गुरुवार को लखनऊ से एक टीम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज पहुंची। टीम ने सीएचसी की 108 व 102 की सभी एंबुलेंस की जांच की। जिनमें कमियां मिलीं, उन्हें सही कराने के लिए वर्कशाप भेजने की बात कही है। वहीं ईएमटी स्टाफ की सक्रियता की पड़ताल भी की गई।
गुरुवार की दोपहर लखनऊ से आये क्वालिटी आडिटर विशाल सिंह व उनकी टीम द्वारा सीएचसी की एक-एक कर सभी 102 और 108 एंबुलेंस की गहनता से जांच पड़ताल की गई। गाड़ियों में उपलब्ध स्वास्थ्य संबंधित उपकरणों के साथ आक्सीजन सिलिडर की क्षमता की जांच की। इस दौरान जिले के प्रोग्राम मैनेजर आशीष, कॉर्डिनेटर बृजेश, चालक प्रदीप आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form