गोण्डा - जिला निर्वाचन अधिकारी मार्कण्डेय शाही ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा गोण्डा स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से उत्तर प्रदेश विधान परिषद के द्विवार्षिक निर्वाचन गोण्डा-बलरामपुर हेतु कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचन की अधिसूचना 10 फरवरी दिन बृहस्पतिवार, नाम निर्देशन हेतु अंतिम तिथि 17 फरवरी दिन बृहस्पतिवार,नाम निर्देशनों की जांच 18 फरवरी शुक्रवार को, नाम वापसी की अन्तिम तिथि 21 फरवरी सोमवार, मतदान का कार्य 07 मार्च को सुबह 08 बजे से 04 बजे तक, मतगणना 12 मार्च शनिवार को सम्पन्न होगी। उन्होंने बताया कि जिले में एमएलसी चुनाव को आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है।
Tags
Gonda