तकनीक से बदल रही शिक्षण पद्दति- बीएसए आर पी सिंह

गोण्डा -  शिक्षा क्षेत्र झंझरी के अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय मोकलपुर में गुरुवार को एक्शन -एड के माध्यम से आदित्य बिड़ला ग्रुप द्वारा उपलब्ध कराए गये डिजिटल बोर्ड का लोकार्पण प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम प्रताप सिंह व  उपनिदेशक सूचना डॉ0 राजेन्द्र यादव ने किया। बीएसए श्री सिंह ने कहा कि सरकार के प्रयास से प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था में काफी बदलाव आया है। तमाम विद्यालय के शिक्षकों ने अपने प्रयास से विद्यालय को प्रेरक विद्यालय के रूप में स्थापित किया है। कायाकल्प योजना से अब विद्यालय आकर्षक हो गए हैं । उन्होंने कहा कि तकनीक से अब शिक्षण पद्दति में काफी बदलाव आ गया है।उन्होंने आदित्य बिड़ला ग्रुप के प्रतिनिधयों की सराहना की। उपनिदेशक सूचना श्री यादव ने बच्चों को लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने की सीख दी। 
     कार्यक्रम के दौरान पिछले वर्ष  सड़क सुरक्षा अभियान के दौरान आयोजित प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी बबिता वर्मा ने पुरस्कार का चेक प्रदान किया। इस विद्यालय के बच्चों ने गत वर्ष प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन किया था। जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष  सुरेश कुमार सिंह के एक वर्ष पूर्ण करने पर केक काटकर बधाई दी गयी। अतिथियों ने विद्यालय के प्रति समर्पित पूर्व सैनिक श्याम सुंदर तिवारी को शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया।विद्यालय के प्रधानाध्यापक वीर विक्रम सिंगज ने सभी अतिथियों व आगंतुकों का स्वागत किया।
       इस अवसर पर  जिला समन्वयक समेकित शिक्षा राजेश सिंह , जिला अध्यक्ष पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ अशोक कुमार पांडेय, यूनीसेफ की जिला समन्वयक अलका सिंह, सह समन्वयक वाचस्पति मिश्रा,  जिला व्यायाम शिक्षक संजय सिंह, शिक्षिका अनुजा, दुर्गेशनी, सुनीता, अरूण, आरती, नेहा, रिंकी आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form