विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की बढ़ाई गई तिथि

गोण्डा - जिला निर्वाचन अधिकारी मार्कण्डेय शाही ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन में चल रहे अर्हता तिथि 01.01.2022 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि जो 01 नवम्बर से 30 नवम्बर 2021 तक थी, को संशोधित करते हुए आगामी 05 दिसम्बर रविवार तक बढ़ा दिया गया है। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा विशेश संक्षिप्त पुनरीक्षण-2022 की गतिविधियों से सम्बन्धित पूर्व निर्धारित अन्य तिथियों में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form