करनैलगंज-हुजूरपुर रेलवे क्रासिंग पर फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण हेतु प्रधानमंत्री को लिखा पत्र,परामर्शदाता ने दिया आश्वासन, शीघ्र होगा फ्लाईओवर का निर्माण

करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। करनैलगंज-हुजूरपुर रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर ब्रिज निर्माण के लिए क्षेत्र के समाजसेवी लक्ष्मी शंकर तिवारी ने प्रधानमंत्री को जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन प्रार्थना पत्र देकर रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज निर्माण की मांग की है। लिखे गए प्रार्थना पत्र में इंगित है, कि उक्त क्रासिंग से हर रोज स्थानीय लोगों सहित जनपद बहराइच से हज़ारों लोगों का आवागमन होता है,परन्तु चौबीस घंटे में लगभग बाइस घण्टे इस क्रासिंग का समपार फाटक बन्द रहता है। जिसके कारण यहाँ कई किलोमीटर तक भारी जाम लग जाता है। इस जाम की वजह से शिक्षा प्राप्त कर रहे स्कूली बच्चे, गंभीर बीमारी से ग्रस्त मरीज, गर्भवती महिलाओं एवं दुर्घटना का शिकार हुए लोगों को अस्पताल आने जाने में बहुत कठिनाई होती है। सैकड़ों लोग तो इसी जाम के कारण इलाज के अभाव में यहीं दम तोड़ देते हैं। यह रेलवे क्रासिंग लोगों के लिये एक बड़ी कठिनाई बन गई है। क्षेत्रवासियों की मांग है जनहित में  करनैलगंज-हुजूरपुर रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज निर्माण कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उक्त ओवर ब्रिज का निर्माण करवाया जाए। जिससे लोगों की जान बच सके और बच्चों के भविष्य का निर्माण हो सके।
   इस संबंध में सदस्य पूर्वोत्तर रेलवे क्षेत्रीय परामर्शदाता पंकज कुमार श्रीवास्तव का कहना है इस गंभीर आम जनमानस की समस्या को लेकर सोमवार को डीआरएम से वार्ता करेंगे और रेलमंत्री तक इस समस्या को पहुंचाएंगे जिससे शीघ्र फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण हो सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form