गोण्डा - पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में वाहन चोरो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को दिये थे। पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये इन्ही निर्देशों के अनुक्रम में थाना को0 नगर पुलिस को अऩ्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के 02 सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी की 08 अदद मोटरसाईकिलों को बरामद करने में सफलता मिली है।
बुधवार को थाना को0 नगर पुलिस क्षेत्र भ्रमण में रवाना थे कि मुखबिर खास की सूचना पर मनकापुर बस स्टाप के पास से दो अभियुक्तो 01. धर्मेन्द्र कौशल व 02. सौरभ सोनी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक अदद चोरी की मोटरसाईकिल व उनकी निशादेही से आईटीआई चौराहे के पास खण्डहर से 07 अदद चोरी की मोटरसाईकिले बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तो ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताए कि वे आर्थिक लाभ हेतु भिन्न -भिन्न जनपदो/स्थानो से मोटरसाईकिल चुराकर उनके नम्बर प्लेट बदलकर बिक्री करते है। ये सभी मोटरसाईकिले चोरी की है। जिन्हे हमलोगो ने जनपद गोण्डा, बलरामपुर व लखनऊ से चोरी किये है। अभियुक्तो के विरूद्ध सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
01. धर्मेन्द्र कौशल पुत्र स्व0 मंगल प्रसाद निवासी माधवगंज, थाना धानेपुर, जनपद -गोण्डा।
02. सौरभ सोनी पुत्र रामलोटन सोनी नि0 मुजेहना थाना धानेपुर, जनपद- गोण्डा।
पंजीकृत अभियोग-
01. मु0अ0सं0-842/21, धारा 411,419,420,467,468,471 भादवि थाना-को0नगर, गोण्डा।
अऩावरित अभियोग-
01. मु0अ0सं0-841/21, धारा 379,411 भादवि थाना-को0नगर, गोण्डा।
बरामदगी-
01. 08 अदद चोरी की मोटरसाईकिल।
गिरफ्तारकर्ता टीम-
उ0नि0 सजीव कुमार मय टीम।
Tags
Gonda