संवाददाता - लखन लाल मिश्र
महिलाओं को पेंशन दिया जाएगा ।
तथा युवाओं को रोजगार के साथ ३०० यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी ।
बूथ अध्यक्षों द्वारा लोगों से आगामी चुनाव में जिताने के लिए अपील की गई ।
इस कार्यक्रम में बलदेव तिवारी, सत्रोहन मिश्र,रमेश मिश्र,बृजेश मिश्र एडवोकेट,मनोज शुक्ला,विनय मिश्र,राम सुफल, पुत्तन पाण्डेय,पवन कुमार,सीताराम,महेश तिवारी,तेजबहादुर,मनोज नाई,जगतपाल,सलीम,दिलशान, अरमान,रामप्रसाद,भरतराज,महादेव,मुकेश,चंद्रिका प्रसाद समेत तमाम अन्य सम्मानित लोग मौजूद रहे ।
मिशन २०२२ के अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनहरा में झंडा लगाओ,सदस्य बनाओ अभियान के तहत सोनहरा के तीनों बूथों पर बूथ अध्यक्ष रोहित तिवारी,दीपू मिश्र,विजय मिश्र, के नेतृत्व में बैठक संपन्न हुई ।
बैठक में बूथ अध्यक्षों द्वारा लोगों को समाजवादी नीतियों के बारे में बताया गया । बूथ अध्यक्षों ने लोगों को बताया सपा सरकार आने के बाद किसानों को छुट्टा जानवरों से निजात दिलाई जाएगी ।महिलाओं को पेंशन दिया जाएगा ।
तथा युवाओं को रोजगार के साथ ३०० यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी ।
बूथ अध्यक्षों द्वारा लोगों से आगामी चुनाव में जिताने के लिए अपील की गई ।
इस कार्यक्रम में बलदेव तिवारी, सत्रोहन मिश्र,रमेश मिश्र,बृजेश मिश्र एडवोकेट,मनोज शुक्ला,विनय मिश्र,राम सुफल, पुत्तन पाण्डेय,पवन कुमार,सीताराम,महेश तिवारी,तेजबहादुर,मनोज नाई,जगतपाल,सलीम,दिलशान, अरमान,रामप्रसाद,भरतराज,महादेव,मुकेश,चंद्रिका प्रसाद समेत तमाम अन्य सम्मानित लोग मौजूद रहे ।
Tags
Katra_Gonda