जिला महिला अस्पताल समेत समस्त सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आज मनाया जायेगा ‘खुशहाल परिवार दिवस’
गोंडा-परिवार नियोजन के प्रति समुदाय में जागरुकता तथा स्वीकार्यता बढ़ाने एवं परिवार नियोजन के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु विगत माह की भांति इस माह भी 21 दिसम्बर यानी आज मंगलवार को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के समस्त सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर खुशहाल परिवार दिवस मनाया जायेगा | इस मौके पर स्वास्थ्य केन्द्रों पर आने वाले दम्पत्तियों को परिवार नियोजन के साधनों, उनसे जुड़ी भ्रांतियों तथा सेवाओं की उपलब्धता आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी | साथ ही नवविवाहित जोड़े, इच्छित एवं योग्य दम्पत्तियों को आपसी सलाह-मशवरा से परिवार नियोजन का कोई एक साधन अपनाने हेतु प्रेरित कर सेवा प्रदान किया जाएगा |
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.एस. केसरी ने बताया कि बच्चे दो ही अच्छे का सन्देश समुदाय की आखिरी पंक्ति तक पहुँचाने हेतु सरकार के साथ स्वास्थ्य विभाग निरंतर प्रयासरत है | इसी क्रम में जारी शासनादेश के अनुसार, विगत माह की भांति इस माह भी 21 तारीख को स्वास्थ्य केन्द्रों पर खुशहाल परिवार दिवस मनाया जायेगा | इस सम्बन्ध में जिला महिला अस्पताल, अर्बन पीएचसी, समस्त सीएचसी / पीएचसी अधीक्षकों / प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों एवं अन्य सम्बंधित जनपद एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पत्र के माध्यम से आवश्यक निर्देश जारी किये गए हैं | साथ ही उन्होंने जनपद वासियों से अपील की है कि परिवार नियोजन संबंधित सेवाओं का लाभ उठाने के इच्छुक लाभार्थी आज अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर निःशुल्क सेवाओं का लाभ अवश्य उठाएं |
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए.पी. सिंह ने कहा कि शासन की ओर से गर्भवती के अलावा उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली महिलाओं तथा तीन से अधिक बच्चों वाली महिलाओं की जांच के लिए जुलाई 2020 में खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन शुरू किया गया था | समय से परिवार नियोजन की सुविधाओं को लोगों तक पहुंचाना सभी स्वास्थ्य अधिकारी एवं कर्मचारी का उत्तरदायित्व है | इसी जिम्मेदारी को चरितार्थ करते हुए आज शहरी क्षेत्र के जिला महिला चिकित्सालय एवं दो अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, समस्त 16 ब्लॉकों के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा 52 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया जाएगा |
डॉ. ए.पी. सिंह ने कहा कि खुशहाल परिवार दिवस के मौके पर महिलाओं को अंतरा इंजेक्शन लगवाने के लिए प्रेरित करना, प्रसव के बाद लगने वाला पीपीआईयूसीडी, साप्ताहिक गर्भ निरोधक गोली छाया, कंडोम, ई-पिल्स, माला-एन की गोली बांटी जाती है और कापर-टी लगाया जाता है | उन्होंने बताया कि टेक्नीकल सपोर्ट यूनिट (टीएसयू) के सहयोग से परिवार नियोजन के बारे में दम्पत्तियों की काउंसिलिंग की जाती है | इस आयोजन का उद्देश्य हाई रिस्क प्रेगनेंसी वाली महिलाओं, एक वर्ष के दौरान शादी करने वाले दंपति और तीन या उससे अधिक बच्चों वाले दंपति को परिवार नियोजन के बारे में जानकारी देना और उनकी इच्छा के मुताबिक जरूरी साधन उपलब्ध कराना है |
डिस्ट्रिक्ट फॅमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक मैनेजर सलाहुद्दीन लारी ने बताया कि पिछले छः माह यानी जून से नवंबर 2021 तक मनाये गए खुशहाल परिवार दिवस में जिले में कुल 61 महिला नसबंदी, 236 पीपीआईयूसीडी, 222 आईयूसीडी, 155 अंतरा इंजेक्शन, 2012 छाया गोली, 1674 माला-एन तथा 13,423 कंडोम वितरण की सेवा लोगों को प्रदान की गयी है |
वहीं वरिष्ठ परिवार नियोजन विशेषज्ञ राघवेन्द्र प्रताप पाण्डेय का कहना है कि खुशहाल परिवार दिवस के दौरान दो बच्चों के बीच तीन वर्ष का सुरक्षित अंतर रखने के लिए परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों की जानकारी दी जाती है | महिलाओं के लिए गर्भ निरोधक इंजेक्शन अंतरा, आईयूसीडी और पीपीआईयूसीडी की सुविधा नि:शुल्क मुहैया कराई जाती है | परिवार पूरा कर चुके योग्य दंपति को परिवार नियोजन के स्थाई साधन (नसबंदी) अपनाने की सलाह दी जाती है |
Tags
Gonda