पँचायत चुनाव-अब तक 73 शस्त्र लाइसेंस निरस्त तथा 55 निलम्बित,उपद्रियों पर प्रशासन की पैनी नजर।

गोण्डा - जिला मजिस्ट्रेट मार्कण्डेय शाही ने कानून व शांति  व्यवस्था के दृष्टिगत बड़ी कार्यवाही की है। उन्होंने कानून हाथ में लेने वाले 12 उपद्रवियों के शस्त्र लाइसेन्स निरस्त तथा तीन के लाइसेन्स निलम्बित कर दिये हैं।
जिला मजिस्ट्रेट श्री शाही ने बताया कि रियाज अहमद, मुसीद अहमद, गयासुुद्दीन, तकी अहमद, शहजाद खान, जर्रार अहमद, नवीउद्दीन, अब्दुुल रहमान, शफीक अहमद, शाहिद अली खान, राजकुमार गौतम तथा मो0 कलीम निवासीगण निन्दूरा थाना कटरा बाजार के शस्त्र लाइसेन्स निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई है। इसी प्रकार राम बहादुर निवासी सोहास थाना मोतीगंज, देवकी नन्दन मिश्रा निवासी खुटेहना थाना मोतीगंज तथा भरत सिंह निवासी कहेाबा थाना मोतीगंज का शस्त्र लाइसेन्स निलम्बित कर निरस्तीकरण की नोटिस दी गई है। 
जिलाधिकारी ने बताया कि पंचायत चुनाव के दृष्टिगत जनपद में लगभग साढ़े 11 हजार शस्त्र लाइसेन्सों के सापेक्ष अब तक 06 हजार 204 शस्त्र लाइसेन्स जमा कराए जा चके हैं तथा अब तक कुल 73 शस्त्र लाइसेन्स निरस्त और 55 शस्त्र लाइसेन्स निलम्बित किए गए हैं। उन्हांेंने स्पष्ट किया कि जनपद में ऐसे लोग जिनके पास शस्त्र लाइसेन्स हैं और उनके द्वारा आपराधिक कृत्यों तथा शांति व्यवस्था में खलल डालने की की सूचना या संभावना है, के शस्त्र लाइसेन्सों को बड़े पैमाने पर निरस्त करने की कार्यवाही शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस रिपोर्ट और अन्य माध्यमों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर प्रशासन ऐसे लोगों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाले किसी भी व्यक्ति को कतई बख्शा नहीं जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form