संवाददाता - लखन लाल मिश्र
आज दिनांक 23/12/2021 वृहस्पतिवार को जिलाधिकारी महोदय के आदेश के क्रम में वाद संख्या 01386/21 अंतर्गत धारा 03 में जगतपाल पुत्र विंदेश्वरी प्रसाद निवासी ग्राम बरदहा थाना परसपुर जनपद गोंडा को जिलाबदर किया गया ।
एसएसआई नीरज सिंह थाना परसपुर व चौकी प्रभारी सत्येन्द्र वर्मा के द्वारा डुग्गी मुनादी कराकर छः माह की अवधि के लिए गोंडा की सीमा से बाहर जाने का आदेश दिया गया । साथ ही उक्त अवधि में गोंडा की सीमा में बिना अनुमति के आने पर रोक लगाई । उक्त व्यक्ति मौके पर मौजूद नहीं था उसके परिजनों को पुलिस ने सूचित करते हुए जिलाबदर की कार्यवाही सुनिश्चित की ।
Tags
Paraspur_Gonda