दिनांक २५/१२/२०२१ को भारतरत्न कविहृदय एवं हिंदुस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेई जी की जयंती के अवसर पर ब्लॉक प्रमुख हलधरऊ व विधायक कटरा बाजार द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन में पुष्पांजलि अर्पित कर श्री अटल जी को याद किया जाएगा । तथा उसके बाद काव्यपाठ प्रारंभ होगा । जिसमे अशोक अग्निपथी जी , शैलेन्द्र मणि मिश्र"मणि",कृष्णकुमार सिंह"दीप"जयदीप सिंह"सरस" व कवि रामलखन यज्ञसैनी"राष्ट्रवादी" जी अपना जलवा बिखेरेंगे ।।
Tags
Gonda