करनैलगंज /गोण्डा - गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह की जयन्ती के अवसर पर कृषि मेले का आयोजन किया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र गोपाल ग्राम में आयोजित मेले का शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी डॉ मार्कण्डेय शाही ने मेले में लगाये गये स्टालों का अवलोकन किया तथा खेती किसानी में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले किसानों को सम्मानित किया। जिसमें गेंहू ,गन्ना आदि फसलों के उत्पादन में अव्वल रहे किसान शामिल रहे। वहीं करनैलगंज विकास खण्ड परिसर में क्षेत्र के किसान अमरदीप तथा हेमंत कुमार को कृषि उत्पादन के क्षेत्र में ब्लॉक में प्रथम स्थान के लिये प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कृषि अधिकारी आशीष कुमार साहू, हरिओम पाल एडीओ पंचायत करनैलगंज, अमरनाथ, रामदेव बाबा,अजयदीप पाण्डेय, दुर्गेश पाण्डेय, पवन कुमार यादव, अभिनंदन कुमार द्विवेदी, बिंदेश्वरी प्रसाद तिवारी मौजूद रहे।
Tags
Gonda