कटरा बाजार /गोण्डा - करीब एक सप्ताह से गायब 5 वर्षीय लड़के का शव रविवार को गांव के नजदीक एक तालाब में उतराता दिखा, जिसकी सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को निकलवाया। मिली जानकारी के मुताबिक रामसुख यादव पुत्र रामतेज यादव गांव नसीरपुर (खेमपुर) थाना कटरा बाजार जनपद गोंडा ने कटरा बाजार थाने में सूचना देकर बताया था कि बीते 19 दिसम्बर को उनका 5 वर्षीय लड़का सचिन गांव से बाहर बाग में खेल रहा था और वहीं से अचानक गायब हो गया । तभी से परेसान परिजन लगातार उसकी खोजबीन कर रहे थे । इसी दौरान रविवार को ग्रामीणों को गांव के करीब तालाब में एक बच्चे का शव उतराता दिखाई पड़ा सूचना पर पहुँचे परिजनो ने शव को पहचाना। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने पहुँचकर शव को तालाब से बाहर निकलवाया और विधिक कार्यवाही शुरू की। बच्चे का तालाब में शव मिलने की खबर जंगल मे आग की तरह फैल गयी और देखते ही देखते वहाँ भारी भीड़ इक्ट्ठा हो गयी।