मतगणना में व्यवधान डालने की आशंका वाले211लोग प्रशासन के निशाने पर,मतगणना केन्द्र पर जाने पर प्रतिबंध,5 लाख का निजी मुचलका

गोण्डा-जिला निर्वाचन अधिकारी मार्कण्डेय शाही ने पंचायत चुनाव की मतगणना कार्य को पूरी पारदर्शिता व निष्पक्षता से सम्पन्न कराने के लिए मतगणना कार्य में बाधा डालने वाले उसके आस-पास घूमकर मतगणना स्थल केंद्र पर शांति व्यवस्था भंग करने की संभावना वाले 211 व्यक्तियों को चिन्हांकित कराकर उन्हें मतदान केन्द्र के आस-पास भी फटकने से निषिद्ध करते हुए मतगणना के दिन घर पर ही रहने के आदेश दिए गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने तहसील तरबगंज के 28 लोगों, सदर के 76, मनकापुर के 80 तथा करनैलगंज के 27 लोगों को 05 लाख रुपए के व्यक्तिगत मुचलके से निरूद्ध करते हुए मतगणना स्थल एवं उसके आस-पास उपस्थित न रहने, मतगणना प्रक्रिया में किसी भी प्रकार का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष व्यवधान न डालने, मतगणना कार्मिकों को किसी भी प्रकार का अनुचित दबाव, भय, संत्रास या प्रलोभन न देने तथा मतगणना के दिन अपने ही घर पर रहने की सख्त चेतावनी दी गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि तहसील तरबगंज में विजय कुमार सिंह उर्फ टिन्ूट सिंह थाना उमरी, विनय कुमार सिंह, महादेव, अजय कुमार सिंह, अजीत कुमार सिंह, संजय सिंह, राहुल सिंह वजीरगंज, राम बहादुर सिंह वजीरगंज, अनन्तराम यादव नवाबगंज, सुरेन्द्रनाथ तिवारी उर्फ गुड्डू तिवारी नवाबगंज, श्रीपति यादव नवाबगंज,हाफिज अली नवाबगंज, सुरेश सिंह तरबगंज,  लालजी सिंह तरबगंजअजय कुमार पाण्डेय उर्फ पप्पू पाण्डेय नवाबगंज, जिवय मिश्रा तरबगंज, आनन्द डिडिसिया कला तरबगंज, जग प्रसाद तरबगंज, राघवेन्द्र रावत तरबगंज, अवतार डिडिसिया कला तरबगंज, शुभम उपाध्याय डिडिसिया कला, वीरेन्द्र बहादुर सिंह उर्फ पिन्टू सिंह जैतपुर नवाबगंज, राजेश तिवारी नवाबगंज,  मनीश पाठक चाौखड़िया नवाबगंज, पवन कुमार सिंह अशोकपुर नवाबगंज, आनन्द स्वरूप डिडिसिकला तरबगंज, अनुपम प्रकाश मिश्रा अकबरपुर तरबगंज, बालकृष्ण उर्फ मोनू अकबरपुर सहित कुल 28 लोगों को धारा 144 के तहत निषिद्ध कर दिया गया है।
इसी प्रकार तहसील करनैलगंज में अशोक सिंह कचनापुर, चन्द्रभान सिंह पाल्हापुर, धु्रवराज रेक्सेड़िया, प्रदीप कुमार सिंह विशुनपुर कला, जगपाल सिंह कड़रू परसपुर, बब्लू उर्फ रत्नेश सुसुण्डा परसपुर, भवानीभीख शुक्ला बौनापुर कौड़िया, सुबोध चन्द्र मिश्रा बसन्तपुर हरसोपट्टी कौड़िया, मसूद खां हलधरमऊ कटरा, तकी खां खिन्दूरी कटरा बाजार, वैभव सिंह उर्फ मोनू सिंह गद्दोपुर करनैलगंज, हरेन्द्र सिंह गद्दोपुर, संजय मलौली, विजय प्रताप सिंह गद्दोपुर, ध्रुव दूबे नरायनपुर माझा, रामसुख भारती ठकुरापुर, सुधीर ठकुरापुर, शोएब आलम उर्फ सग्गू भौरीगंज, रत्नेश अभईपुर, निवास शुक्ला मरचैर, राजू उर्फ वसीम भौरीगंज, शिवभागवान शुक्ला बौनापुर कौड़िया, अविनाशचन्द्र बसन्तपुर हरसोपट्टी, नबीउद्दीन निन्दूरा तथा अब सहमा निवासी खिन्दूरी को निषिद्ध किया गया है।
तहसील सदर में राजीव कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह, सूरज सिंह, बैजनाथ दूबे, हहर नरायन शुक्ल, पंकज दीक्षित सहित 76 लोगों को निषिद्ध किया गया है। तहसील मनकापुर में ग्राम पंचायत भिटौरा के 18, कोल्हई गरीब के 06, नरायनपुर ग्रण्ट के 04, बल्लीपुर के 02, बनगंवा के 05 लोगों सिहत 80 लोगों को धारा144 के तहत निषिद्ध करते हुए मतगणना केन्द्र के आस-पास जाने पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया है।
जिलाधिकारी ने कहा है कि मतगणना कार्य में अथवा मतगणना कार्य पूर्ण होने काद भी यदि किसी व्यक्ति द्वारा शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास किया जाएगा तो सम्बन्धित के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form