कटरा/गोण्डा : भारतरत्न,पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती पर हुआ विशाल कवि सम्मेलन

संंवाददाता - लखन लाल मिश्र
अवगत हो कि दिनांक २५/१२/२०२१ को भारतरत्न स्व. परम् श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती पर ब्लॉक प्रमुख हलधरमऊ श्री वैभव सिंह"मोनू" व विधायक कटरा श्री बावन सिंह जी के संयोजन में एक विशाल कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह का आयोजन हुआ । जिसमें श्री कृष्ण कुमार सिंह दीप जी को मंच के अध्यक्षता की जिम्मेदारी सौंपी गई । विधायक श्री बावन सिंह जी व उनके सुपुत्र वैभव सिंह मोनू जी ने अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर कवियों तथा वरिष्ठ अतिथियों का सम्मान किया ।
जिसमें कवि लखन लाल मिश्र(शैलेंद्र मणि) ने पढ़ा "था अटल जो विधाता के विधि की तरह,मुझको अपना वो नेता अटल चाहिए । तथा भगवा की मनमोहक रचना से लोगों को जय श्री राम बोलने पर मजबूर कर दिया ।
रामलखन यज्ञसैनी ने भी अपनी ओज की जबरदस्त रचनाओं से पूरे पांडाल का दिल जीत लिया । हर एक पंक्तियों पर जय श्री राम व भारत माता की जय" के जयकारे गूंज रहे थे ।
उसके बाद जय दीप सिंह सरस गोंडवी ने हास्य व्यंग्य के माध्यम से कुछ हंसाया तो कुछ वर्तमान सरकारों व पूर्व की सरकारों पर तंज कसा ।
 उसके बाद लखनऊ के काकोरी से आए अशोक अग्निपथी जी ने अपनी काकोरी काव्य संग्रह का कुछ अंश प्रस्तुत किया ।
कार्यक्रम के अंत में अध्यक्षता कर रहे आदरणीय कृष्ण कुमार सिंह"दीप" जी ने अपनी शानदार रचनाओं को जनता को समर्पित करते हुए मंच समापन की घोषणा की ।।
इस मौके पर राम मूर्ति सिंह हंडियागाड़ा,धर्मपाल सिंह प्रधान बालपुर,नीरज सिंह,दीपक तिवारी,शिशु सिंह राजपूत,चुनमुन तिवारी आदि असंख्य सम्मानित सज्जनों की उपस्थिति रही ।।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form