करनैलगंज : सांसद की वाहवाही ने मंच पर अजय सिंह का बढ़ाया कद

करनैलगंज/गोण्डा - सांसद खेल स्पर्धा का शनिवार को 7वां चरण करनैलगंज विधानसभा अंतर्गत परसपुर व करनैलगंज में सम्पन्न हुआ। दोनों ब्लाकों में अयोजित कार्यक्रमों के मुख्य अतिथि कैसरगंज भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह रहे। इस दौरान महाकवि तुलसीदास महविद्यालय परसपुर के क्रीड़ा स्थल प्रांगण में आयोजित ब्लाक स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा श्रृंखला के अंतर्गत परसपुर ब्लाक के न्याय पंचायत स्तर के प्रतिभावान प्रतिभागियों का पुरुष सीनियर- जूनियर 200 ,400 ,1600 मीटर दौड़, महिला सीनियर-जूनियर 100, 200, 400 मीटर दौड़ व पुरुष सीनियर जूनियर कबड्डी,वॉलीबॉल, खो खो प्रतियोगिता में बतौर मुख्यअतिथि  के रुप में पहुँचे सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर छात्र-छात्राओं द्वारा पुष्प वर्षा कर  हार्दिक स्वागत किया गया। सांसद ने मां सरस्वती व बजरंगबली जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर सांसद खेल स्पर्धा का शुभारंभ किया। दी गयी जानकारी के मुताबिक पांच दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में दौड़,बॉलीबाल,कबड्डी, कुश्ती,क्रिकेट,खो-खो सहित अन्य बिभिन्न तरह के खेलों का आयोजन किया जा रहा। इस प्रतियोगिता का समापन समारोह रघुकुल विद्या पीठ विद्यालय गोंडा मे स्व.अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन 25 दिसम्बर के मौके पर किया जायेगा। वहीं करनैलगंज के सरयू महाविद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता के शुभारंभ के मौके पर अपने सम्बोधन में सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने परसपुर ब्लाक प्रमुख अजय सिंह की वाहवाही करते हुये कहा कि परसपुर व करनैलगंज में आयोजित सांसद खेल स्पर्धा में अजय सिंह के बड़े योगदान की बात कहकर उनका हौसला अफजाई किया । उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार हर गांव में एक खेल का मैदान व्यामशाला उपकरणों को उपलब्ध कराने का कार्य कर रही है। सांसद ने कहा कि जब तक हमारी सांस चलती रहेगी तब तक ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन होता रहेगा । इस मौके पर उन्होंने कार्यक्रम आयोजक अजय सिंह ब्लाक प्रमुख परसपुर,कार्यक्रम संयोजक व प्रभारी नंदिनी नगर महाविद्यालय सहित पूरी टीम को बेहतर आयोजन हेतु बधाई दिया तथा खेल मैदान में बड़ी संख्या में जुटे खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर उनका हौसला बढ़ाया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि वासुदेव सिंह चेयरमैन परसपुर,  कर्नलगंज नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि शमीम अच्छन,  पूर्व चेयरमैन रामजीलाल मोदनवाल, इंद्र प्रताप सिंह शिक्षक संघ अध्यक्ष वी०डी०ओ परसपुर एवं समस्त स्टाफ,राहुल पटेल बी०ओ,पीआरडी ,श्री राम सिंह, सत्येंद्र सिंह चेयरमैन नवाबगंज,कार्यक्रम प्रभारी सतीश सिंह, विवेक सिंह, अशोक सिंह ,श्रीमती नेहा सिंह,डॉ आर बी सिंह,सुनील सिंह,रविन्द्र सिंह,भूपेंद्र सिंह जिला पंचायत सदस्य गुड्डू सिंह जिला पंचायत सदस्य,संदीप सिंह जिला मंत्री भाजपा गोंडा, दिग्विजय सिंह, विष्णु प्रताप नारायण सिंह भाजपा महामंत्री, परमेश्वर सिंह ,विनोद पांडे प्रधान  बब्बू सिंह मसौलिया, आशीष सिंह प्रधान मसौलिया,अरुण शुक्ला, बृजेश सिंह, सूरज सिंह, फौजदार सोनी, सीपी सिंह, पिंकू सिंह प्रधान पसका, गोपाल सिंह ,अजय सिंह, गुड्डू सिंह, पिंकू सिंह प्रधान मिझोरा, अनूप द्विवेदी, राम कुमार पांडे, मणिराम सिंह, राजदत्त सिंह चौहान खेल अध्यापक , अनिल शुक्ला , जन्मेजय सिंह प्रधान, रमेश भदोरिया,  कुंवर बहादुर सिंह , राकेश सिंह चौहान ,सोनू सिंह, पिंकल सिंह, शिव नरेश सिंह , अजय शुक्ला प्रधान, जगन्नाथ सिंह, शिव नरेश सिंह,कुणाल सिंह,रिषभ शुक्ला समेत अन्य तमाम खेल प्रेमियों ने कार्यक्रम में शामिल होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form