गुमशुदा व्यापारी पुत्र सक्षम को पुलिस ने सकुशल कैश सहित किया बरामद,एसपी ने टीम को दिया पुरस्का


  
गोण्डा - विगत 15 नवम्बर को व्यापारी विशाल कुमार जयसवाल पुत्र स्व0 केशरी प्रसाद जयसवाल  नि0 मालवीय नगर चौक थाना को0 नगर जनपद गोण्डा ने थाना आकर सूचना दिया था कि उनका छोटा पुत्र सक्षम जयसवाल उम्र 20 वर्ष सुबह 11.30 बजे कैश जमा करने स्कूटी से बैंक के लिए निकला था वापस घऱ नही आया जिसके सम्बन्ध में थाना को0नगर में गुमशुदगी दर्ज की गयी थी। 
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने प्रकरण को तत्काल संज्ञान में लेकर थाना को0नगर व सर्विलांस सहित पाँच टीमें गठित कर गुमशुदा व्यापारी पुत्र की शीघ्र बरामदगी के निर्देश दिये थे । जारी निर्देश के क्रम में थाना को0नगर व सर्विलांस की गठित टीमें जनपद गोण्डा सहित आस- पास के जनपदो व गाँवों में गुमशुदा व्यापारी पुत्र की शीघ्र बरामदगी हेतु रवाना हुई थी । सभी टीमो द्वारा अपने तकनीकी माध्यमों से व लोगों से पूछताछ व गोपनीय जानकारी करते हुए लगातार 12 घण्टें तक गहन सुरागरसी -पतारसी करते हुए 12 घण्टें में ही गुमशुदा व्यापारी पुत्र के बारे में सम्पूर्ण जानकारी कर गुमशुदा को शत्- प्रतिशत कैश व स्कूटी के साथ बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान गुमशुदा व्यापारी पुत्र ने अपने व्यक्तिगत कारणों से घर से जाने की बात बताया।  गुमशुदा को शत्- प्रतिशत कैश व स्कूटी  के साथ परिजनों को सुपुर्द किया गया। 12 घण्टें के अन्दर ही सकुशल गुमशुदा व्यापारी पुत्र की बरामदगी हो जाने पर परिजनों नें आभार व्यक्त करते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा व पुलिस की गठित समस्त टीमों को धन्यवाद दिया गया। व्यापारी पुत्र उनकी सकुशल बरामदगी होने व्यापारियों ने भी पुलिस के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की है।
गुमशुदा व्यापारी पुत्र को 12 घण्टे के अन्दर ही सकुशल बरामद कर लिये जाने पर उत्साह वर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा बरामद करने वाली टीम को 15000/- रूपये नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form