कर्नलगंज-सकरौरा स्नानघाट पर कार्तिक मेले की तैयारियाँ जोरों पर,501 दीपों का होगा दीपदान

करनैलगंज/गोण्डा -  प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्तिक मेले का आयोजन होगा जिसको लेकर तैयारी चल रही है। क्षेत्र के सुप्रसिद्ध व पौराणिक सकरौरा स्थित सरयूघाट पर कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारी बड़े  जोरो से चल रही है, सकरौरा घाट पर आगामी 19 नवम्बर को 501 दीपक जलाकर दीपदान किया जायेगा। मेले में अधिशासी अभियंता खंड प्रथम डेनेज खंड एवम् ब्लाक के माध्यम से सगरा एवम् सीढ़ियों की सफाई के साथ ही परिसर की सफाई की जा रही है। उक्त जानकारी देते हुए   भाजपा के मुकेश कुमार वैश्य ने बताया कि यज्ञशाला एवम् धर्मशाला को रंगाई पुताई नगर के सहयोग से हो रही है,उन्होंने बताया कि इस पुण्य कार्य मे नगर के श्रीराम सोनी, कन्हैया लाल वर्मा,बृजेश शर्मा, लक्ष्मी चन्द्र, आशीष गिरी, अर्चित पांडेय, आशीष सोनी,आलोक वैश्य, कंचन गुप्ता, राकेश कुमार सिघानिया, अशोक सिंहघानिया, अमित सिंघानिया, संजय गुप्ता, राम आशीष, प्रागदत प्रधान, प्रेम चन्द, जगदीश जोशी, शिव कुमार, कबीर जोशी, सहित अन्य लोग शामिल होंगें।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form