परसपुर/गोण्डा - आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बीजेपी किसी न किसी बहाने लगातार जनता के सम्पर्क आने की कोशिश में है। पार्टी के जिम्मेदार पदाधिकारियों द्वारा कहीं कार्यकर्ता बैठक तो कहीं आम मीटिंग तो कहीं सदस्य्ता अभियान के माध्यम से लोगो से मिलने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में बुधवार को परसपुर स्थित महाकवि गोस्वामी तुलसीदास महाविद्यालय में विधानसभा का पँचायत प्रतिनिधि सम्मेलन आयोजित किया गया,जिसके मुख्य अतिथि कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह रहे। पँचायत प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में कोई राजा पेट से नहीं बल्कि मतदाताओं के वोट से पैदा होता है। इस दौरान उन्होंने पँचायत प्रतिनिधियों से रूबरू होकर सीधे सम्बाद किया तथा उनकी शिकायतें सुनी। उन्होंने अभी से आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग जाने की अपील की।
बुधवार को परसपुर में आयोजित पँचायत प्रतिनिधि सम्मेलन में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अजय सिंह,राजेश तिवारी मण्डल प्रभारी, नगर पँचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि वासुदेव सिंह,राम मनोहर तिवारी, संदीप सिंह,ओम प्रकाश मिश्रा,जनमेजय सिंह प्रधान प्रतिनिधि, पिंकू सिंह पसका प्रधान, गुुड्डू सिह मलाव, पिन्कू सिंह मिझौरा, देवेंद्र दीक्षित व आशीष गिरी समेत क्षेत्र के अन्य कई पँचायत प्रतिनिधि व हजारों कार्यकर्तागण मौजूद रहे।