करनैलगंज/ गोण्डा - सांसद खेल स्पर्धा के अन्तर्गत न्याय पंचायत कटरा शहबाज पुर में धौरहरा के मैदान में एक प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता विवेक सिंह (सदस्य जिला पंचायत ) ने की तथा कार्यक्रम का संचालन मान सिंह ने किया। कार्यक्रम मुख्य अतिथि भूपेंद्र प्रताप सिंह सदस्य (जिला पंचायत पंचायत ) तथा विशेष अतिथि गुड्डू सिंह (सदस्य जिला पंचायत )रहे । कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित करके किया गया। तत्पश्चात दौड़ प्रतियोगिता का प्रारंभ हरी झंडी दिखाकर कराया बालिका वर्ग में 200 मीटर व 400 मीटर की विजेता बसेहिया की मोनिका राजपूत रही ,पुरूष वर्ग जूनियर 400मीटर के विजेता आशीष गुप्ता ,400 मीटर सीनियर वर्ग के विजेता रंजीत यादव ,1600मीटर के विजेता राजेंद्र यादव ,कबड्डी सीनियर वर्ग विजेता मुंडेरवा की टीम तथा जूनियर वर्ग की विजेता बसेहिया की टीम रही क्रिकेट में बसेहिया की टीम ने रोचक मुकाबले में सुपर ओवर में जीत दर्ज की,खो-खो में प्रथम स्थान बसेहिया का रहा अन्य खेलों आयोजन किया गया इस मौके पर बसेहिया के ग्राम प्रधान पप्पू ,पूर्व प्रधान रामकुमार गुप्ता , क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रदीप सिंह ,मोहम्मदपुर गडवार के प्रधान सुभाष सिंह बसेरिया के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय दुबे ,भोली सिंह ,संजय सिंह, गोलू सिंह ,पुनीत सिंह ,अमन सिंह तथा बेसिक शिक्षा विभाग से रवि प्रताप सिंह देवेंद्र कुमार सिंह,मनोज पांडेय ,ज्ञानेश सोनी ,ओम नरायन ,धीरेंद्र सचान ,राकेश प्रताप सिंह ,तथा पंचायती राज विभाग से नन्दिनी मौर्य ,शिशिर प्रताप सिंह , जागृति चौहान ,अनिल ,क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी,कार्यक्रम के नोडल अधिकारी दिनेश चन्द्र समेत अन्य लोगो ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
Tags
Gonda