गोण्डा - एसीएमओ डॉक्टर ए.पी. सिंह ने बताया है कि कल दिनांक 30 नवंबर 2021 को जिला अस्पताल गोंडा के कोविड हॉस्पिटल के ग्राउंड फ्लोर में जन्मजात पैर से विकार ग्रस्त बच्चों के पैरों को ठीक करने एवं उन्हें कृत्रिम अंग उपकरण उपलब्ध कराने के लिए निशुल्क पंजीकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा।
एसीएमओ ने बताया कि जिला अस्पताल को कोविड हॉस्पिटल में आयोजित हो रहे कैंप में ऐसे बच्चे जिनके पैर में जन्म से ही विकार है और वह चलने फिरने में असमर्थ हैं, उनका निशुल्क पंजीकरण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंजीकरण के बाद ऐसे बच्चों के पैरों को ठीक करने के लिए निशुल्क ऑपरेशन कराने के साथ ही निशुल्क कृत्रिम उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने जन सामान्य से अपील की है कि ऐसे लोगों को निशुल्क पंजीकरण शिविर में भेजने के लिए प्रोत्साहित करें ताकि इस अवसर का लाभ जरूरतमंदों को मिल सके।
Tags
Gonda