परसपुर/गोण्डा - बीते 18.11.2021 को थाना परसपुर क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम खरिकवा चरसड़ी में एक नाबालिग लड़की की गला दबाकर हत्या कर दी गयी थी । जिसके संबंध में मृतका की मां श्रीमती रुमन मिश्रा पत्नी उपेन्द्र मिश्रा नि0 खरिकवा चरसड़ी थाना परसपुर जनपद गोण्डा द्वारा थाना परसपुर मे मु0अ0सं0- 322/21, धारा 302,452,504,506 भादवि का अभियोग पंजीकृत कराया था । उक्त घटना को पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने संज्ञान में लेते हुए घटना के शीघ्र व सफल अनावरण के लिए अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा के नेतृत्व में थाना परसपुर पुलिस व स्वॉट/सर्विलांस की टीम गठित कर घटना के खुलासे के लिए लगाया गया था ।
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज के नेतृत्व में थाना परसपुर व स्वॉट/सर्विलांस की टीम द्वारा घटना की गहनता से जॉच पड़ताल की गयी तो विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि कुछ दिन पूर्व उपेन्द्र मिश्रा के पिता की तेहरवीं संस्कार था जिसमें उनके बड़े भाई अरविन्द मिश्रा के साले का लड़का आदेश मिश्रा पुत्र हरिनाथ मिश्रा नि0 भेलसर थाना रुदौली जनपद अयोध्या उनके गांव आया था जो उपेन्द्र मिश्रा की पुत्री (मृतका) से बातचीत करने लगा था। इसकी जानकारी उपेन्द्र मिश्रा को होने पर अपनी लड़की को कई बार बातचीत करने से मना किया था परंतु लड़की (मृतका) के न मानने पर उपेन्द्र मिश्रा ने अपनी लड़की की गला दबाकर हत्या कर दी व अपने बड़े भाई को फंसाने के लिए हत्या का इल्जाम लगाकर अभियोग पंजीकृत करवाया था। उक्त घटना के सूक्ष्म अन्वेषण व गहनता से प्रकरण में लड़की के पिता की संदिग्धता पायी गयी। जिसके आधार पर थाना परसपुर पुलिस व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा प्रकाश में आये उक्त आरोपी अभियुक्त को आज दिनांक 21.11.2021 को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त उपेन्द्र मिश्रा ने बताया कि लोकलाज व सामाजिक अपमान से बचने के लिए उसने उक्त घटना को अंजाम दिया था । घटना के सफल अनावरण के लिए पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा उत्साहवर्धन हेतु टीमों को 25,000 रुपये नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया है।
अनावरित अभियोग-
01. मु0अ0सं0- 322 /2021 धारा 302,201 भादवि0 थाना परसपुर जनपद गोण्डा ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
01. उपेन्द्र मिश्रा उर्फ अट्टन मिश्रा पुत्र स्व0 परमात्मादीन मिश्रा नि0 खरिकवा चरसड़ी थाना परसपुर जनपद गोण्डा ।
गिरफ्तारकर्ता टीम
01. प्र0नि0 राजनाथ सिंह थाना परसपुर जनपद गोण्डा मय टीम ।
02. प्रभारी स्वाट/सर्विलांस संतोष कुमार सिंह मय टीम ।
Tags
Gonda