गोण्डा - कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत एक फौजी जवान से मारपीट करने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसको संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी सदर व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर को वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु कड़े निर्देश दिये थे।
उक्त निर्देश के क्रम में थाना को0नगर पुलिस ने फौजी जवान के साथ मारपीट व बलवा करने के 07 वांछित अभियुक्तों 01. अब्दुल तालिब उर्फ बब्लू, 02. मो0 नादिर, 03. अजमेरी, 04. चिन्तू, 05. नजीर अहमद, 06. चांद बाबू, 07. मोहर्र्म अली को मुखबिर खास की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त को न्यायालय रवाना कर दिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
01. अब्दुल तालिब उर्फ बब्लू पुत्र अब्दुल खालिक नि0 पटेल नगर घोसियाना थाना को0नगर जनपद गोण्डा।
02. मो0 नादिर पुत्र मो0 लतीफ नि0 पटेल नगर घोसियाना थाना को0नगर जनपद गोण्डा ।
03. अजमेरी पुत्र नियाज अली नि0 पटेल नगर घोसियाना थाना को0नगर जनपद गोण्डा ।
04. चिन्तू पुत्र स्व0 बिहारी नि0 पटेल नगर घोसियाना थाना को0नगर जनपद गोण्डा ।
05. नजीर अहमद पुत्र करिया नि0 मो0 महाराजगंज थाना को0नगर जनपद गोण्डा ।
06. चांद बाबू पुत्र नान बाबू नि0 मो0 महाराजगंज थाना को0नगर जनपद गोण्डा ।
07. मोहर्र्म अली पुत्र मुसीबत अली नि0 दलौतपुरवा मौजा खिराभा थाना को0नगर जनपद गोण्डा ।
पंजीकृत अभियोग-
01.मु0अ0सं0- 831/21, धारा-147,323,327,504,506 भादवि, 3(1)द,ध एस0सी0एसटी0 एक्ट थाना को0नगर जनपद गोण्डा।
गिरफ्तार कर्ता टीम
उ0नि0 आशीष कुमार मय टीम।
Tags
Gonda