मनकापुर व मोतीगंज क्षेत्रों में अवैध शराब के खिलाफ ताबड़तोड़ छापेमारी से क्षेत्र में हड़कंप

मनकापुर/ गोण्डा। जिलाधिकारी द्वारा अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध दिए गए आदेश के अनुक्रम में जिला आबकारी अधिकारी के कुशल निर्देशन में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 मनकापुर, क्षेत्र-3 तरबगंज व प्रवर्तन देवीपाटन प्रभार की टीम  द्वारा थाना मनकापुर के भरहू भट्ठा व थाना मोतीगंज के केवलपुरा में छापेमारी की गई, इस दौरान भरहू भट्ठा से लगभग 12 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी एव लगभग एक कुंतल लहन मौके पर नष्ट किया गया। आबकारी अधिनियम के तहत एक अभियोग पंजीकृत किया गया। वहीं केवलपुरा में दविश के दौरान लगभग 2 कुंतल लहन मौके पर नष्ट की गई व लगभग 30 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई तथा भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए व आबकारी अधिनियम के अंतर्गत एक अभिययोग पंजीकृत किया गया। आबकारी निरीक्षक मनकापुर सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि अवैध कच्ची शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है, जहाँ से भी अवैध कच्ची शराब के निष्कर्षण व बिक्री की सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल कार्यवाही की जाती है और यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी, किसी को भी बक्सा नहीं जाएगा।दविश के दौरान टीम में आबकारी निरीक्षक मनकापुर सत्येन्द्र सिंह, आबकारी निरीक्षक तरबगंज अरुण कुमार सिंह, आबकारी निरीक्षक करनैलगंज रामधनी वर्मा, आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन देवीपाटन प्रभार नामवर सिंह प्रधान आबकारी सिपाही राम मोहन सिंह, महेन्द्र सिंह, सुरेश चन्द्र भारती,  आबकारी सिपाही अतुल कुमार सिंह, रविकांत, ए आर राहुल, सुमन शामिल रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form