परसपुर/ गोण्डा। नियम कानून को ताक पर रखकर एक दरोगा ने निर्दोष युवक की पिटाई कर दी। उसके बाद उसकी मोबाइल भी छीन लिया। मामला एसपी व एडीजी जोन तक पहुंच गया है। घटना थाना परसपुर में तैनात एक चर्चित दरोगा से जुड़ी है। कोतवाली करनैलगंज के ग्राम कुम्हरगढ़ी करुआ निवासी अंकित गोस्वामी ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमे कहा गया है कि करनैलगंज में उसकी किराने की दुकान संचालित है। अपने दुकान का सामान वह क्षेत्र के बाजारों में सप्लाई करता है। मंगलवार को वह अपनी गाड़ी से सामान लेकर परसपुर गया था। सड़क के किनारे खाली जगह में उसका वाहन खड़ा था। उसी बीच दोनो तरफ से बस व ट्रक आ जाने से जाम लग गया। जिसे देखकर वह अपनी गाड़ी हटाने ही जा रहा था कि एक दरोगा अंकित सिंह दो सिपाहियों के साथ पहुंचे और गाली देते हुये उसकी जमकर पिटाई करने लगे। उसके द्वारा बीमार होने की जानकारी दी गई मगर दरोगा ने गाली देते हुए पिटाई किया। यही नही उसके साथ उसका वाहन भी थाने पर लेकर चले गये। आरोप है कि थाने पर भी उसकी पिटाई करते हुये दुबारा परसपुर जाने पर गाड़ी सीज करने व फर्जी मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की धमकी भी दिया। थानाध्यक्ष राजनाथ सिंह ने बताया ऐसा कोई भी मामला संज्ञान में नहीं आया है। मामले की जानकारी कर कार्रवाई की जायेगी।