गोण्डा। जिले में उर्वरक व बीज की 42 दुकानों पर एक साथ छापेमरी की गई। 38 दुकानों से नमूना लिया गया। एक दुकान का लाइसेंस निलम्बित व दो को कारण बताओ नोटिस जारी की गई। जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही द्वारा जिले में बीज निरीक्षकों की टीम बनाकर एक साथ पूरे जिले के थोक एवं फुटकर बीज विक्रेताओं की दुकानों पर छापेमारी की कार्रवाई कराई गई। जिले में कुल 42 छापा मारा गया और 38 दुकानों से नमूने ग्रहित किए गए। जिसमें मौर्य बीज भंडार तरबगंज का लाइसेंस निलंबित किया गया तथा दो दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। जिसमें संशोधित के बीज भंडार टिकरी एवं राजा खाद भंडार खाद पोर्टलगंज सामिल हैं। जिले में जिलाधिकारी द्वारा सदर में उप कृषि निदेशक शैलेंद्र कुमार शाही एवं जिला गन्ना अधिकारी ओपी सिंह तथा तरबगंज एवं मनकापुर में जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव एवं जिला उद्यान अधिकारी मृत्युंजय सिंह तथा करनैलगंज में उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी शिव शंकर चौधरी एवं मत्स्य अधिकारी नन्हे लाल की संयुक्त टीम बनाकर एक साथ पूरे जिले में छापेमारी की कार्रवाई कराई गई। एक दुकान निलंबित करते हुए दो को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिले से कुल 38 नमूने ग्रहण किए गए जिलाधिकारी ने बताया कि रबी की बुवाई का सीजन शुरू हो गया है। दुकानदार किसानों को उचित रेट पर गुणवत्ता युक्त बीज उपलब्ध कराएं। अन्यथा उनके खिलाफ बीज नियंत्रण अधिनियम 1983 के अंतर्गत विधिक कार्रवाई की जाएगी तथा छापे की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।