6 माह से अधिक समय से लंबित विवेचनाओं के निस्तारण हेतु एसपी का कड़ा निर्देश

गोण्डा - पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने थाना कोतवाली नगर में पिछले 6 माह से अधिक समय से लंबित विवेचनाओं के निस्तारण हेतु संबंधित समस्त विवेचकों का अर्दली रूम किया। पुलिस अधीक्षक ने सर्वप्रथम लंबित समस्त विवेचनाओं का विवरण प्राप्त कर क्रमशः प्रत्येक विवेचक से विवेचना के इतनी लंबी अवधि तक लंबित रखने का कारण जानते हुए विवेचना की अद्यावधिक स्थिति की जानकारी करने के साथ ही इन विवेचनाओं के निस्तारण में आ रही परेशानियों के बारे जाना। पुलिस अधीक्षक ने जनपद में लंबित ऐसी विवेचनाएँ जिनमे प्रमुखतः जालसाजी, अपहरण, चोरी, हत्या एवं ईसी एक्ट के मुकदमे हैं, के शीघ्र निस्तारण हेतु क्षेत्राधिकारी सदर को निर्देशित किया कि वे अपने निकट पर्यवेक्षण में इन मुकदमों का 15 दिवस के अंदर निस्तारण कराएं विशेषकर महिला संबंधी अपराधों व अपह्रत बालिकाओ के मुकदमो में टीम बनाकर अतिशीघ्र बरामदगी कर मुकदमे का निस्तारण कराने के निर्देश दिए।  पुलिस अधीक्षक द्वारा कोतवाली नगर में महिला आरक्षियों से संवाद स्थापित कर एंटी रोमियो अभियान के तहत की गई कार्यवाही के बारे में जानकारी ली गई व  प्रतिदिन क्षेत्र में जाकर महिलाओं/ बालिकाओं को मिशन शक्ति के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए गए व आरक्षीगणों से उनके द्वारा बीट क्षेत्र में किए गए सराहनीय कार्य के बारे में जानकारी प्राप्त कर आरक्षियों को क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर अपराधों की रोकथाम व अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर लक्ष्मीकांत गौतम, संबंधित विवेचनाओ के विवेचको के अतिरिक्त पेशकार व स्टेनो पु0अ0 मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form