कर्नलगंज-नवीं विजय चौपाल-क्षेत्र का सर्वांगीड़ विकास होगी प्राथमिकता - योगेश प्रताप सिंह

करनैलगंज/गोण्डा - आगामी 2022 को देखते हुये समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ताओं से सीधे रूबरू होने का सिलसिला जारी है,इसी क्रम में करनैलगंज विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मन्त्री योगेश प्रताप सिंह के समर्थन में चल रही विजय चौपाल की नौवीं चौपाल मंगलवार को शीशामऊ न्याय पंचायत के ग्राम पंचायत चकरौत में आयोजित की गई। इस दौरान पूर्व मन्त्री योगेश प्रताप सिंह ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि किसी लड़ाई को जीतने के लिये हथियार की जरूरत होती है लोकतांत्रिक लड़ाई जीतने के लिये आप सब ही मेरे हथियार हैं। उन्होंने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा कार्यकाल में शुरू कराये गये मत्स्य शोध संस्थान,आईटीआई तथा कृषि महाविद्यालय की वर्तमान हालात को देखकर आप वर्तमान सरकार के विकास कार्यों का अंदाजा लगा सकते हैं। उन्होंने इन प्रतिष्ठानों की दुर्दशा के लिये वर्तमान व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि हमारी सबसे पहली प्राथमिकता हमारे क्षेत्र का विकास होगा। इस दौरान पूर्व मंत्री ने मौजूद पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओ व जनता का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में जगपाल सिंह,दीपक पाठक,श्याम बिहारी दुबे,चन्द्रेश प्रताप सिंह,कामेश प्रताप सिंह,आजाद सिंह,गणेश पाण्डेय, पिंकू श्रीवास्तव, हेमन्त सिंह,सत्य प्रकाश तिवारी,मुकीद खां, रामनिवास सिंह,भीषम यादव,मन्टू सिंह सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form