गोण्डा - मंगलवार को डीएम मार्कण्डेय शाही व सीडीओ शशांक त्रिपाठी के ताबड़तोड़ औचक निरीक्षणों से सरकारी महकमे में हड़कम्प मचा रहा। डीएम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नगर सिविल लाइन, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरियारपुरवा, बाल विकास परियोजना कार्यालय नगर क्षेत्र बहराइच रोड, ब्लाक झंझरी कार्यालय तथा बाल विकास परियोजना कार्यालय झंझरी का औचक निरीक्षण किया वहीं सीडीओ ने पीएचसी धनावा, पीएचसी बरगदी कोट, पीएचसी कंजेमऊ तथा पीएचसी चकरौत का औचक निरीक्षण किया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिविल लाइन नगर क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान फार्मासिस्ट मुकेश कुमार गुप्ता, एएनएम गोल्डी सिंह, सुधा देवी व रीता देवी गैर हाजिर मिलीं। डीएम ने अनुपस्थित सभी कर्मचारियों से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश सीएमओ को दिए हैं। वहां पर उन्होंने निर्देश दिए कि कर्मचारियों का सीएल रजिस्टर व मूवमेंट रजिस्टर बनवाकर अपडेट किया जाय। इसके अलावा ईओ को निर्देशित किया कि वे पीएचसी कैम्पस की साफ-सफाई कराएं।
पीएचसी बरियारपुरवा में निरीक्षण के दौरान रंजू यादव एएनएम व बब्बन प्रसाद स्टाफ नर्स गैर हाजिर मिले। डीएम ने अनुपस्थित दोनों कर्मियों से जवाब तलब करने व उनकी कारगुजारी प्रस्तुत करने के आदेश सीएमओ को दिए हैं। अभिलेखों के निरीक्षण में पाया गया कि एएनसी का कार्य ठीक से नहीं किया जा रहा हैं। इस पर उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिए कि वे स्वयं इसकी मानीटरिंग करें तथा सम्बन्धित अधिकारी की जवाबदेही तय करें।
पीएचसी बरियारपुरवा का निरीक्षण करने के उपरान्त डीएम बाल विकास परियोजना कार्यालय नगर क्षेत्र बहराइच रोड पहुंचे। वहां पर सीडीपीओ मौजूद मिले। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को ड्यू लिस्ट व एएनसी रजिस्टर अपडेटेड नहीं मिला। उन्होंने सीडीपीओ को निर्देशित किया कि वे एक सप्ताह के अन्दर समस्त अभिलेखीय कार्य पूर्ण कराकर रिपोर्ट दें। विकासखण्ड झंझरी कार्यालय में जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी अंशुमान गैरहाजिर मिले। डीएम ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिए हैं। अभिलेखों के निरीक्षण के दौरान जीपीएफ पासबुक, सर्विस बुक व अन्य अभिलेख अपडेट मिले। वहीं वित्तीय मामलों में संतोषजनक जवाब न दे पाने पर लेखाकार को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने वहां पर निर्देशित किया कि सभी खण्ड विकास अधिकारी अपना सीयूजी फोन स्वयं इस्तेमाल करें। ब्लाक में जिलाधिकारी ने बीडीओ कक्ष ब्लाक प्रमुख कक्ष, मीटिंग हाॅल, निर्माणाणीन पार्क, बैडमिंटन कोर्ट, ओपन जिम, सीडीपीओ कार्यालय आदि का निरीक्षण किया तथा गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने के निर्देश दिए। वहां पर उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि ब्लाक परिसर में रेन वाॅटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था कराई जाए जिससे जलभराव से छुटकारा मिल सके तथा वाटर लेवल में भी सुधार हो सकेगा।
निरीक्षण के दौरान एक फरियादी श्रीमती बिट्टन निवासी शुक्लपुरवा ब्लाक झंझरी से डीएम स्वयं मिले और उससे डीएम ने ब्लाक आने का कारण पूछा तो उसने बताया कि वह विगत कई दिनों से राशन कार्ड बनवाने के लिए दौड़ रही है। इस पर डीएम ने तुरन्त पूर्ति निरीक्षक को वहीं पर आकर फरियादी का राशन कार्ड जारी कराने के निर्देश दिए। इसी प्रकार पूरे शिवाबख्तावर निवासी ज्ञान मिश्रा ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि झंझरी ब्लाक बाईपास के पास कूड़ा डम्पिंग की वजह से गन्दगी और वायु प्रदूषण की समस्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। इस पर डीएम ने मौके पर उपस्थित ईओ नगर पालिका संजय मिश्रा को समस्या का समुचित और शीघ्र निस्तारण कराने के निर्देश दिए हैं। इससे पहले डीएम ने सीएचसी वजीरगंज, विकासखण्ड वजीरगंज, सीएचसी नवाबगंज, ब्लाक नवाबगंज का भी औचक निरीक्षण किया जिसमें कई कर्मचारी व डाक्टर गैरहाजिर मिले, जिनके खिलाफ कार्यवाही हेतु सीएमओ को निर्देशित किया गया है।
वहीं सीडीओ शशांक त्रिपाठी ने पीएचसी धनावा, पीएचसी बरगदी कोट,पीएचसी कंजेमऊ तथा पीएचसी चकरौत का औचक निरीक्षण किया जिसमें पीएचसी बरगदी कोट व कंजेमऊ में डॉक्टर गैरहाजिर मिले। सीडीओ ने डॉक्टरों का वेतन रोकने के आदेश सीएमओ को दिए हैं। वहीं अस्पताल परिसर में गंदगी मिलने, ईडीएल अपडेट न मिलने, ओपीडी रजिस्टर व स्टॉक मेंटेन मिलने पर पीएचसी धनावा, बरगदी कोट तथा कंजेमऊ के फार्मासिस्ट का वेतन अग्रिम ओदशों तक रोका गया है। पीएचसी चकरौत में ज्ञात हुआ कि पीएचसी तक पहुंचने के लिए रोड के साथ ही विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था नहीं है। सीडीओ ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं।
निरीक्षणों के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आर0एस0 केसरी, डीडीओ दिनकर विद्यार्थी, डीपीओ मनोज कुमार, एसीएमओ डा0 टी0पी0 जायसवाल, ईओ नगर पालिका संजय मिश्रा, डीपीएम नितेश राठौर, सीएचसी अधीक्षक, जेई लघु सिंचाई, एडीओ पंचायत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Tags
Gonda