गोण्डा - पुलिस द्वारा विभिन्न मामलों में शान्ति भंग की आशंका के मद्देनजर जनपद के विभिन्न थानों से कुल - 19 व्यक्तियों को अन्तर्गत धारा- 151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया तथा भारी से भारी जमानत मुचलके से पाबन्द कराया गया ।
3 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार-
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान में जनपद गोण्डा के थाना कटराबाजार पुलिस ने 03 वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना कर दिया गया।
अवैध शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध जनपदीय पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही-
1. थाना को0नगर द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. रामदेव सोनकर पुत्र स्व0 वीपत नि0 शिवबक्स पुरवा दत्तनगर विशेन थाना को0 नगर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 822/21, 02. शिवप्रसाद सोनकर पुत्र रामदेव सोनकर निवासी शिवबक्सपुरवा दत्तनगर विशेन थाना को0 नगर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0स0- 823/21, धारा 60 अबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।
2. थाना को0देहात द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. सुग्रीव पुत्र जगदीश प्रसाद सोनकर निवासी नैनागढ़ महादेवा थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 423/21, 02. पंडित सोनकर पुत्र स्व0 नन्कऊ सोनकर नि0 खिरौरा मोहन थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा के कब्जे से 10ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 424/21, धारा 60 अबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।
3. थाना मनकापुर द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. श्रीमती गुंजा पत्नी ओमप्रकाश नि0 ग्राम महुआडीह अशरफपुर थाना कोतवाली मनकापुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 333/21, 02. राजेश कुमार पुत्र रामनरायन सोनकर निवासी सोतिया बगधरवा थाना को0 मनकापुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 20ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0स0 334/21, धारा 60 अबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।
4. थाना खोड़ारे द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. बजरंगी निषाद पुत्र श्रीराम प्रकाश नि0 ग्राम चकदौरा मोहम्मदपुर मौजा शेखापुर थाना सोनहा जनपद बस्ती के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 161/21, 02. सुनील यादव पुत्र स्व0 राम सागर यादव निवासी ग्राम चकदौरा मोहम्मदपुर मौजा शेखापुरवा थाना सोनहा जनपद बस्ती के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0स0 162/21, धारा 60 अबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।
5. थाना परसपुर द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. सजीवन पुत्र ननकू पासवान निवासी ग्राम चंदापुर किटौली थाना परसपुर जनपद गोण्डा के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 317/21, धारा 60 अबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।
6. थाना कौड़िया द्वारा की गयी कार्यवाही-
01. राजु चौहान पुत्र स्व0 सहजराम नि0ग्राम लोनियनपुरवा रुकमंदपुर थाना कौड़िया जनपद गोंडा के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0- 233/21, धारा 60 अबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।
Tags
Gonda