गोण्डा - मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने आज विकास भवन से उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन प्रशिक्षण के प्रचार-प्रसार हेतु नुक्कड़ नाटक टोली व मोबाइल एल.ई.डी. वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि कौशल विकास मिशन द्वारा 14 वर्ष से 35 वर्ष आयुवर्ग के बेरोजगार प्रशिक्षित युवाओं को निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के उपरांत युवाओं को रोजगार दिलाने के भी प्रयास किए जा रहे हैं। प्रशिक्षण देने वाले संस्थाओं में सरकारी व निजी क्षेत्र के प्रशिक्षण प्रदाता सम्मिलित हैं। अनेक प्रमुख औद्योगिक प्रतिष्ठान जिसमें रेमण्ड्स, फ्यूचर ग्रुप, राजस्थान स्पिनिंग एंड वीविंग मिल्स, सेफेक्स, वीएलसीसी आदि सम्मिलित हैं, के माध्यम से मिशन के साथ सूचीबद्ध प्रशिक्षण प्रदाताओं के माध्यम से युवाओं के लिए प्रशिक्षण सुविधा की व्यवस्था की गई है। भारत सरकार से नामित संस्थाओं द्वारा सफल परीक्षार्थियों को प्रमाण पत्र भी जारी किया जा रहा है। प्रमाण पत्र की मान्यता संपूर्ण देश में है।
भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोर्सेस में प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। युवाओं को अपनी रूचि के अनुसार कोर्स के चयन की स्वतंत्रता है। प्रशिक्षण की कोई फीस नहीं है। प्रशिक्षण अवधि में प्रशिक्षणार्थियों को दो सेट यूनिफॉर्म व पाठ्यसामग्री भी निःशुल्क हैं। प्रशिक्षण की अवधि कोर्स के अनुसार है। ओ.डी.ओ.पी. उत्पादों के मूल्य संवर्धन हेतु कौशल प्रशिक्षण को प्राथमिकता दी जा रही है। परंपरागत शिल्पकारों के प्रमाणीकरण के लिए आर.पी.एल. पूर्वार्जित कौशल को मान्यता के अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण का प्रावधान भी है।
रोजगार हेतु सहायता
प्रशिक्षण के बाद उत्तीर्ण युवाओं को रोजगार दिलाने का दायित्व प्रशिक्षण प्रदाता का है। विशिष्ट सेवायोजन एजेंसीज भी इस कार्य के लिए अनुबंधित हैं। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन योजना अंतर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष-2021- 22 में जनपद गोंडा में कुल 05 केंद्र संचालित हैं। जिसमें कुल 540 परीक्षणार्थियों को पंजीकृत कर इलेक्ट्रीशियन, गार्डनर, आई.टी./आई.टी.एस. सेक्टर में प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त दीनदयाल ग्राम्य कौशल योजना डी.डी. यू.-जी.के.वाई. में अंतर्गत भी केंद्र गांधी विद्यालय परिसर में संचालित है। जिसमें कुल 207 परीक्षणार्थियों को जनरल ड्यूटी असिस्टेंट, डोमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर, मल्टी स्किल टेक्नीशियन जॉबरोल में प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन योजना अंतर्गत योजना आरंभ वर्ष-2014-15 से अब तक कुल लक्ष्य 31549 के सापेक्ष पूर्ति 11836 तथा सेवायोजित कराये गये प्रशिक्षणार्थियों की संख्या 4857 एवं सेवायोजित का प्रतिशत 41. 04 है।
प्रशिक्षण के लिए कहां संपर्क करें
जनपद में कार्यरत प्रशिक्षण प्रदाताओं, प्रशिक्षण केंद्रों तथा उपलब्ध कोर्सेस की जानकारी मिशन के पोर्टल-www.upsdm.gov.in पर उपलब्ध है। इच्छुक युवा सीधे पंजीकरण हेतु संपर्क कर सकते हैं। जनपद में मिशन की जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई स्थापित है। मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय से भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन मुख्यालय के टोल फ्री नंबर-180010 28056 से भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। अधिक जानकारी के लिए मिशन का फेसबुक पेज-@UPSDMOfficial देखें और लाइक करें। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी/जिला समन्वयक कार्यक्रम प्रबंधन इकाई, कौशल विकास मिशन दिनकर कुमार विद्यार्थी, उपायुक्त स्वतःरोजगार एस.बी. सविता उपायुक्त मनरेगा संतराम कुमार, लेखाकार सुधीर सिंह, प्रधानाचार्य आईटीआई सतीश कुमार, एमआईएस मैनेजर पंकज कुमार सिंह, व अविनाश प्रताप सिंह, फेलो आईआईएम लखनऊ मोहम्मद वसीउद्दीन, कार्यालय सहायक आदर्श कुमार कश्यप डीपीएमयू गोंडा एवं अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
Tags
Gonda