करनैलगंज एसडीएम ने कस्तूरबा बालिका विद्यालय का किया औचक निरीक्षण, जाहिर की नाराजगी

करनैलगंज/गोण्डा। उपजिलाधिकारी द्वारा करनैलगंज के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में बच्चों को खाने में मिलने वाला चावल बेहद खराब स्थिति में मिला। चौकीदार व चपरासी गैर हाजिर मिले। एसडीएम ने बालिकाओं से शिक्षण कार्य की भी जानकारी की गई। जिसमें बच्चों का बौद्धिक व शैक्षिक स्तर ठीक नही मिला। एसडीएम हीरालाल ने बताया कि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण मंगलवार की शाम 5 बजे किया गया। बालिकाओं के लिए भोजन व्यवस्था के लिए आपूर्ति किया गया चावल बेहद खराब फफूंदी युक्त मिला। बच्चों से संवाद स्थापित किया गया तो बच्चों द्वारा बताया गया कि शिक्षण कार्य में भी लापरवाही बरती जा रही है। शाम 4 बजे के बाद बालिकाओं की क्लास नहीं चलाई जाती है। खाना व नास्ता समय से मिलता है। विद्यालय का दोनों शौचालय बेहद खराब स्थिति में पाया गया। विद्यालय के चौकीदार व चपरासी विद्यालय में उपस्थित नहीं मिले। बच्चों के शिक्षण कार्य एवं शैक्षिक स्तर के बारे में जानकारी की गई तो हिंदी, अंग्रेजी व गणित के मुख्य विषय में बच्चे कमजोर पाए गए। ऐसी स्थिति में शिक्षिकाओं को शिक्षण कार्य में लापरवाही न बरतने की हिदायत दी गई। उन्होंने बताया कि निरीक्षण आख्या जिलाधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेजी जा रही है। राशन आपूर्ति में चावल खराब होने की जानकारी भी जिलाधिकारी को दी जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form