करनैलगंज (गोण्डा)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आंनदी बेन, राजनाथ सिंह का कार्यक्रम नगर पालिका परिषद करनैलगंज के मीटिंग हाल में लाइव टीवी चैनल के माध्यम से दिखाते हुए प्रधानमंत्री आवास लाभार्थियों को चाभी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां लाभार्थियों ने कार्यक्रम को ऑनलाइन देखा। इस दौरान कार्यकर्म में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि शमीम अहमद अच्छन, अधिशासी अधिकारी प्रियंका मिश्रा, लिपिक आशीष सिंह, अवर अभियंता डूडा निहाल सिंह, किशन प्रताप शरण, नामित सभासद मुकेश कुमार वैश्य, मुख्तार अब्बासी, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद साबिर, अब्दुल अजीज, गुडडू, क्षेमेस्वर पाठक, अनिल गुप्ता, शिवा भट, प्रेम चन्द्र सोनी, खालिक राइनी आदि के साथ साथ तमाम लाभार्थी मौजूद रहे ।