गोण्डा - मंगलवार को पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने आगामी त्यौहार दुर्गापूजा, दशहरा के दृष्टिगत थाना उमरीबेगमगंज क्षेत्र के अंतर्गत संवेदनशील/ मिश्रित आबादी वाले इलाको में भारी पुलिसबल के साथ रूट मार्च कर आम जनमानस को सुरक्षा का एहसास कराया साथ ही माँ बाराही देवी मंदिर पर लगने वाले मेले के दृष्टिगत रूट व्यवस्था व पार्किंग व्यवस्था को भी चेक किया। पुलिस अधीक्षक ने शक्तिपीठ मां बाराही देवी मंदिर पहुंचकर पर नवरात्रि मेले की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा दुकानदारों से संवाद कर उनकी समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक ने मंदिर मेला समिति के लोगों के साथ मीटिंग कर शक्तिपीठ मां बाराही देवी मंदिर पर लगने वाले मेले के सन्दर्भ में शासन के दिशा-निर्देशों से अवगत कराते हुए कोरोना गाइडलाइन्स पालन करने हेतु निर्देशित किया तथा मेला के दौरान सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक ने आगामी त्यौहार नवरात्रि, दशहरा के दृष्टिगत शक्तिपीठ मां बाराही देवी मंदिर प्रांगण में क्षेत्र के संभ्रान्त व्यक्तियो के साथ पीस कमेटी की बैठक की। जिसमें पुलिस अधीक्षक ने सभी से संवाद कर त्यौहार के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी की तथा सभी से त्योहारों को सकुशल व शांतिपूर्ण संपन्न कराने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की जिस पर सभी ने एकजुटता के साथ आपसी भाईचारे के साथ सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखते हुए आगामी त्यौहार सकुशल व शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने में पुलिस प्रशासन का पूर्णतया सहयोग करने का आश्वासन दिया।
Tags
Gonda