हाइवे बनाने वालों की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे कस्बावासी,डीएम ने ईओ को दिया निर्देश

करनैलगंज/गोण्डा - बस स्टॉप के ठीक दक्षिण दिशा पर करीब 200 घरों के नाली के पानी का निकास की समुचित व्यवस्था न होने से नाराज मोहल्ला वासियों ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर डीएम से गुहार लगाई और जल निकासी की व्यवस्था की मांग की। मामले में सागर कटियार,ए के गोस्वामी,सुग्रीव सिंह,पेशकार सिंह तथा सौरभराज समेत अन्य लोगो द्वारा हस्ताक्षरित शिकायती पत्र डीएम  को दिया गया। शिकायत में कहा गया है कि मोहल्लावासियों के  नालियों के पानी का निकासअवरुद्ध हो गया,पूर्व में इस क्षेत्र के निवासियों ने नगरपालिका के चेयरमैन एवं संबंधित अधिकारियों को जल निकासी हेतु कई बार लिखकर अवगत कराया जा चुकाहै,किंतु प्रशासन ने इस पर विशेष ध्यान नहीं दिया।जल निकासी बंद होने की वजह से वार्ड नंबर 13 के दक्षिण दिशा निकट बस स्टॉप के पास रहने वाले लोगो मे जलभराव की वजह से अनेकों संक्रामक बीमारी फैलने की संभावना बढ़ गई है। शिकायत के बाद बताया गया कि जिलाधिकारी  ने तुरंत नगरपालिका के ईओ को त्वरित कार्यवाही की आदेश दिया है। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि पूर्व में जितने भी हाईवे बने उन सड़कों के किनारे जैसे कटरा बाजार, बालपुर व परसपुर क्षेत्रों में सड़कों के किनारे बड़े नाले बनाए गए किंतु कर्नलगंज बस स्टॉप के क्षेत्रों के सड़क के किनारे नाले का निर्माण विभाग द्वारा नहीं कराए जाने की वजह से आज समूचा कर्नलगंज जलजमाव एवं नालियों की गंदगी से पीड़ित है। जिम्मेदारो की लापरवाही का खामियाजा जनता को उठाना पड़ रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form