नहीं रुक रहा घपला घोटाला का खेल,पैसा खा गये नहीं बना पशुशेड,डीएम ने लिया संज्ञान

करनैलगंज/गोण्डा - शनिवार को करनैलगंज तहसील में डीएम की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस जन सुनवाई के दौरान घोटाले का एक ऐसा मामला सामने आया जिसे देखकर अधिकारी भी आश्चर्य चकित रह गये। पुरा मामला हलधरमऊ विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम पँचायत कोंचा कासिमपुर निवासी नवीन कुमार पुत्र रघुनाथ प्रसाद से जुड़ा है। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 
नवीन कुमार द्वारा अपने पशु सेट निर्माण न होने की शिकायत जिला अधिकारी से की। डीएम से की गई शिकायत में कहा गया कि सरकार द्रारा पशु सेट निर्माण हेतु पूर्व में रू.1,30,000 स्वीकृत किया गया था जिसका भुगतान जे के ट्रेडर्स नामक फर्म द्रारा बीते 18 फरवरी 2021 को प्राप्त कर लिया गया, लेकिन इसके बावजूद भी उसके पशुशेड का अभी तक निर्माण नही कराया गया है। इतना ही नहीं इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से करने के बाद भी कोई कार्यवाही नही हुई और परिणाम ढाक के तीन पात ही रहा। फिलहाल सरकारी धन की बर्बादी व दुरपयोग पर कड़ीं नाराजगी व्यक्त करते हुये जिला अधिकारी मार्कण्डेय शाही ने मामले को संज्ञान में लेते हुये बीडीओ हलधरमऊ को फटकार लगाई और एक सप्ताह के अन्दर जाच कर के दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने का आदेश दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form