करनैलगंज/गोण्डा - तकाजा है तुंफ़ा का लहरों से खेलो कब तब चलोगे किनारे किनारे,मंजिलें खुद चूम लेंगी कदम मुसाफिर अगर अपनी हिम्मत न हारे।इन पंक्तियों को चरितार्थ कर साकार रूप देने का काम किया है जिले के करनैलगंज तहसील क्षेत्र के एक होनहार नवयुवक अभय प्रताप सिंह ने । एक सामान्य परिवार में जन्म लेकर इस होनहार छात्र ने आईआईटी में पूरे देश में 2200 वी रैंक हासिल कर जहाँ एक ओर जिले की शान बढ़ाई है वहीं दूसरी ओर अपने गुरुजन,परिजन व इष्ट मित्रों को गौरवान्वित किया है।तहसील क्षेत्र के करनैलगंज ब्लाक अन्तर्गत ग्राम कचनापुर निवासी धर्मेंद्र प्रताप सिंह के बड़े सुपुत्र अभय प्रताप सिंह ने आईआईटी की परीक्षा में सफलता हासिल की है। शुरुआती दौर में ही पढ़ाई में रुचि लेने वाले अभय प्रताप एक मध्यम वर्गीय परिवार से हैं जिन्होंने हाईस्कूल व इन्टरमीडिएट नवोदय विद्यालय मनकापुर से क्रमशः 98 व 93 प्रतिशत अंको के साथ उत्तरीण किया। उनके पिता करनैलगंज शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय जगन्नाथ पुरवा में सहायक अध्यापक के पद पर सेवारत हैं।बेटे की सफलता पर उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा है कोई अपने कुल का नाम रोशन करने की बधाई दे रहा है तो कोई माता पिता को श्रेय दे रहा है। आईआईटी में स्थान हासिल करने पर बब्बन सिंह प्रधान,दिनेश कुमार सिंह हेड मास्टर,अशोक सिंह मौहर,मन्नू सिंह, डॉ आई पी सिंह,राजेन्द्र कुमार सिंह, विनोद कुमार भट्ट,खालिद खान,चंदू सिंह,तेज बहादुर सिंह बब्बू सिंह, हर्षित सिंह सूर्यवंशी,दिवाकर,सिंह सहित अन्य तमाम लोगों ने उत्साहवर्धन करते हुए बधाई दी है।
Tags
Gonda