महापुरूषों की जयंती पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा किया गया वृक्षारोपण

करनैलगंज /गोण्डा- भारत देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती 02 अक्टूबर के अवसर पर शनिवार को सभी विभागों के जिम्मेदार अधिकारियों ने ध्वजारोहण कर गांधी जी व शास्त्री जी को याद करते हुए उन्हें नमन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।                           तहसील कर्नलगंज के कटरा बाजार अन्तर्गत ब्लॉक परिसर कटरा बाजार व थाना परिसर में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों व स्थानीय पत्रकारों द्वारा महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री जी के जयंती के मौके पर वृक्षारोपण करते हुए महान आत्माओं को याद किया गया तथा उनके चित्रों पर पुष्प अर्पित कर गाँधी जी के विचारों को अपनाने व अहिंसा के रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया। वरिष्ठ समाजसेवी महादेव प्रसाद मौर्य ने कहा कि गांधी जी के विचारों पर चलकर ही सुख व शांति को पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि भारत ही नही दुनिया के हर कोने में गांधी जी को प्रेरक के रूप में पहचाना जाता है। गांधी जी का शरीर तो नष्ट हो गया परंतु उनका विचार सदैव जीवित रहकर मार्गदर्शन करता रहेगा। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक सदानंद पाण्डेय,वरिष्ठ उप निरीक्षक सुरेश कुमार वर्मा, एडीओ आईएसबी विनोद कुमार श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक दुर्गेश कुमार, महादेव प्रसाद, ग्राम विकास अधिकारी अधिकारी अवधेश तिवारी,सचिन रस्तोगी, गुलरेज खान, रणविजय सिंह,जीतलाल गोस्वामी, मणिकांत तिवारी,रवि चंद्र कनौजिया,कैफ सिद्दीकी,अनुज कुमार, अंग्रेज गुप्ता, आशीष गोस्वामी, कांस्टेबल देवनाथ यादव, नवल किशोर,सूर्यभान यादव,मटरू पाण्डेय सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form