गोण्डा - शनिवार को जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील करनैलगंज में जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जहां पर उन्होंने पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के साथ जन शिकायतें सुनीं। तहसील करनैलगंज में जन शिकायतों के निस्तारण के दरम्यान डीएम ने एसडीएम के आदेश के बावजूद बंजर भूमि से अवैध कब्जा न हटवाने पर राजस्व निरीक्षक हलधरमऊ भानु प्रताप सिंह को निलंबित करने के आदेश दिए। वहीं बिना सूचना के अनुपस्थित खण्ड शिक्षा अधिकारी करनैलगंज तथा चकबन्दी बन्दोबस्त अधिकारी का वेतन काटने के आदेश दिए। वही मुंडेरवा में चकमार्ग पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत बृजेश कुमार सिंह द्वारा की गई और मांग की गई कि पुलिस व राजस्व टीम की मौजूदगी में अतिक्रमण हटवा कर चकमार्ग खाली कराया जाए। इसके अलावा सभी विभागाध्यक्षों से उनके विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगे होने का प्रमाणपत्र मांगा है तथा सख्त निर्देश दिए हैं कि जब तक सभी विभागाध्यक्ष इस सम्बन्ध में प्रमाणपत्र न दे दें तब तक उनका वेतन न निर्गत किया जाय।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में गजराज मिश्रा निवासी बसन्तपुर हरसोपट्टी कौड़िया ने बताया कि उसके गांव में ख्ािलहान की भूमि पर अवैध कब्जा करके घर बना लिया गया है। डीएम ने इस प्रकरण की जांच एसडीएम को सौंपी हैं। जन शिकायतों की सुनवाई के दौरान डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध ढंग व गुणवत्तापूर्ण हो। उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस में ही विभागवार लंबित शिकायतों की समीक्षा की तथा सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी से शिकायत लंबित होने का कारण पूछा। उन्होंने निर्देशित किया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में एवं थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश मा0 मुख्यमंत्री जी व मुख्य सचिव द्वारा दिए गए हैं। उन्होंने विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायतों को आईजीआरएस पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड किया जाए तथा प्राप्त शिकायतों को समयबद्ध ढंग से निस्तारण सुनिश्चित किया जाय।
इसके अलावा डीएम ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि कामगारों का पंजीकरण ई-श्रम पोर्टल करवाने व गोल्डन कार्ड बनवाने सहयोग करें। शराब की दुकानों पर छापेमारी की जाय। अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जाय। लक्ष्य के सापेक्ष कोविड वैक्सीनेशन कराएं। सोशल वेलफेयर से जुड़े सभी विभागों में लम्बित आवेदन अतिशीघ्र निस्तारित किए जाएं। सम्पूर्ण समाधान दिवस के बाद डीएम में श्रम विभाग में पंजीकृत कामगारों को गोल्डन कार्ड प्रदान किए।
सम्पूर्ण समाधान में तहसीलदार पुष्कर मिश्रा, डीसी एनआरएलएम, डीएसओ सुरेन्द्र यादव, जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष सोनी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी रवीन्द्र सिंह राठौर, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी विकास वर्मा, दिला पिछड़ावर्ग कल्याण अधिकारी गौरव स्वर्णकार, जिला उद्योग अधिकारी हरि प्रताप मौर्या, एलडीएम अभिषेक रघुवंशी, विभिन्न विभागों के अधिशासी अभियन्ता सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व फरियादी उपस्थित रहे।
Tags
Gonda