करनैलगंज/गोण्डा एकदम नदी के कछार में बसे मुंडेरवा गाँव जहाँ पहुँचने के लिये कभी पगडंडी हुआ करती थी,वह गाँव आज चहुँमुखी विकास की ओर लगातार बढ़ता नजर आ रहा है। जहाँ एक ओर उस गाँव जाने के लिये अच्छी सड़के हैं वहीं दूसरी ओर अपनी कठिन मेहनत व कर्तव्यपरायणता की बदौलत उसी गांव के रवि प्रताप सिंह का नाम आज गूगल पर अपना चमचमा रहा है। तो वहीं मुंडेरवा के एक सामान्य परिवार में जन्मे सर्वेश कुमार सिंह ने जामिया इस्लामियां विश्वविद्यालय में परास्नातक प्रवेश परीक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त किया । तो इस वर्ष मुंडेरवा गाँव के ही कृष्णदेव सिंह (अधिवक्ता) के सुपुत्र अखण्ड प्रताप सिंह उर्फ सत्यम ने जामिया केन्द्रीय विश्वविद्यालय दिल्ली के बीएड प्रवेश परीक्षा में नेशनल लेवल पर दूसरा स्थान हासिल किया है। पढ़ाई में शुरू से ही रुचि रखने वाले अखंड प्रताप ने प्रारम्भिक शिक्षा करनैलगंज में ग्रहण की उसके बाद उन्होंने बीएचयू से स्नातक की डिग्री प्राप्त किया। देश के नामी विश्वविद्यालय में दुसरा स्थान हासिल करने पर दिनेश कुमार सिंह हेडमास्टर,आदर्श अध्यापक रवि प्रताप सिंह,जिला पंचायत सदस्य विवेक सिंह, राजकुमार सिंह,राजा सिंह, बृजेश सिंह,सूरज सिंह, अंकित सिंह समेत अन्य लोगो ने उत्साहवर्धन करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।
Tags
Gonda