करनैलगंज-गोण्डा - कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चंगेरिया गांव जाकर चौकी प्रभारी भभुआ कन्हैया दीक्षित द्वारा मय फोर्स जाकर मु अपराध संख्या 213/2020धारा419,420,467,468,471भादवि थाना करनैलगंज जनपद गोंडा से जुड़े मामले में वांछित अभियुक्त विनोद कुमार गौतम पुत्र रामपाल निवासी चंगेरिया थाना करनैलगंज गोंडा के विरूद्ध न्यायालय द्वारा जारी 82सीआरपीसी की उद्घोषणा के तामिला मामले में नोटिस चस्पा की गई तथा गवाह के रूप में सौरभ प्रताप सिंह पुत्र अनिल कुमार तथा दूधनाथ पुत्र रामजीलाल निवासी चगेरिया के समक्ष मामले में वांछित अभियुक्त विनोद कुमार गौतम पुत्र रामपाल के घर पर नोटिस लगाकर कोर्ट द्वारा जारी उद्घोषणा के संबंध में गांव में घूम फिर कर डुगी मुनादी कराई गई। पूरा मामला इलाहाबाद बैंक के वीसी संचालक विनोद गौतम से जुड़ा है जिसपर ग्राहकों द्वारा उनका पैसा लेकर फरार हो जाने का आरोप लगाया था। तभी से विनोद फरार चल रहा है।
Tags
Gonda