डीएम के आदेश पर मेडिकल स्टोरों पर सिटी मजिस्ट्रेट की छापेमारी,मिली ख़ामियाँ

गोण्डा - डीएम मार्कण्डेय शाही के आदेश पर शनिवार को नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता की अगुवाई में नगर क्षेत्र में चिकित्सकों व अभिहित अधिकारी की टीम द्वारा मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी की गई जिसमें मेडिकल एवं फार्मेसी की दुकानों पर सीसीटीवी कैमरों की स्थापना, सीसीटीवी फुटेज, लाइसेन्सों का आधार लिंकेज, मेडिकल स्टोर में उपलब्ध दवाओं का सत्यापन के साथ लाइसेन्सों के नवीनीकरण की जांच की गई।
सिटी मजिस्ट्रेट श्री गुप्ता ने बताया कि जिला अस्पताल के सामने व महिला अस्पताल के सामने व आस-पास की दुकानों का निरीक्षण किया गया जिसमें अभिहित अधिकारी, चिकित्साधिकारी तथा ड्रग इंस्पेक्टर ने अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित जांच वाले बिन्दुओं की पड़ताल की। उन्होंने बताया कि कई दुकानों पर फार्मासिस्ट नहीं मिले। इसके लिए सम्बन्धित दुकानदारों को औषधि विभाग की ओर से नोटिस जारी की जा रही है। कुछ दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे अभी नहीं स्थापित किए गए हैं जबकि कुछ जगहों पर सीसीटीवी कैमरे पूरी तरह से क्रियाशील नहीं मिले। खामियों वाले सभी दुकानदारों को एक सप्ताह की मोहलत देते हुए सभी कमियों को दूर कराने की चेतावनी दी गई है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा सभी मेडिकल व फार्मेसी की दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने तथा लाइसेन्सों का रिन्युअल अतिशीघ्र कराने के सख्त निर्देश दिए हैं जिसके क्रम में मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि आगे भी मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी जारी रहेगी। उन्होंने मेडिकल स्टोर मालिकों से अपील की है कि अपनी-अपनी दुुकानों पर अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरे लगवा लें अन्यथा नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form