करनैलगंज/ गोंडा - लकड़ी की बल्लियों से लोड ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे तालाब में घुस गई और दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गयी। पूरा मामला करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत कटराबाजार रोड़ स्थित ग्राम गौरवखुर्द (पूर्व माध्यमिक विद्यालय) के सामने का है। जहां बल्ली लदी ट्राली अनियंत्रित होकर तालाब में चले जाने से यह दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें सोनवार गांव के पठान पुरवा निवासी जुबेर 45 वर्ष की मौत हो गई । घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये।
Tags
Gonda