करनैलगंज/गोण्डा - करनैलगंज - शाहपुर धनावा मार्ग अन्तर्गत फतेहपुर कोटहना गाँव स्थित बंधियाघाट सरयू पुल से बीती देररात्रि में एक पीआरडी जवान द्वारा कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेने का मामला सामने आया है। परसपुर थानाक्षेत्र अन्तर्गत सरैयां गाँव निवासी पीआरडी जवान सत्यदेव के नदी में कूदने की खबर सुबह होते ही पूरे क्षेत्र में जोरो से फैल गयी। घटना की सूचना पर मंगलवार सुबह स्थानीय पुलिस ने पहुँचकर स्थानीय गोताखोरों को लगाकर शव की तलाश शरू करायी काफी देर तक गोताखोरों का सर्च ऑपरेशन जारी रहा और करीब 12 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने बंधियाघाट पुल से करीब आधा किलोमीटर दूर स्थित पण्डित पुरवा गांव के पास से पीआरडी जवान के शव को खोजने में कामयाबी हासिल की। शव को पुलिस ने पीएम हेतु भेज दिया है।
Tags
Gonda