करनैलगंज/ गोंडा - होटल पर बाइक खड़ी करने के बाद कुछ दूर पैदल आ कर एक पीआरडी जवान ने सरयू नदी में छलांग लगा दी,स्थानीय लोगो की सुचना पर पहुँची पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है। मिल रही जानकारी के अनुसार करनैलगंज शाहपुर धनावा मार्ग स्थित बंधिया घाट सरयू पुल पर सरैया गांव निवासी सत्यदेव पुत्र जागे उम्र करीब 40 वर्ष (पीआरडी जवान) जो पास के होटल पर अपनी बाइक खड़ी करके वहां से पैदल आकर फतेहपुर कोटहना के पास बने बंधिया घाट सरयू पुल से छलांग लगा दी। घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गई जिस एस आई प्रमोद अग्निहोत्री पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँच गये तथा घटना के बारे में लोगो से पूँछताक्ष कर जानकारी ली। खबर लिखे जाने तक शव की तलाश नहीं हो सकी थी।
Tags
Gonda