करनैलगंज गोण्डा (रमेश पाण्डेय)। नगर पालिका परिषद करनैलगंज के नामित सदस्य बृजेश प्रसाद शर्मा, लक्ष्मीनरायन खेतान, मुकेश वैश्य, कन्हैयालाल वर्मा व आशीष गिरी ने नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा/अधिशाषी अधिकारी को एक पत्र दिया है। जिसमें जलमग्न तालाबों की खुदाई/सफाई कराने, नालियों को तालाब से जोड़ने, जल संरक्षण व घटते जल स्तर को देखते हुये तालाबों की पटाई पर अंकुश लगाने, कुएं का जीर्णोद्धार कराकर उसके ऊपर जाल डलवाने की मांग की गई है। ईओ राजीव रंजन सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है, जांच कराकर कार्रवाई की जायेगी।