बिना मास्क व बिना टिकट वाले यात्रियों की हुई चेकिंग,सैकड़ो यात्रियों को मिला अर्थदण्ड

गोण्डा - पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के अन्तर्गत माह अक्टूबर 21 में मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री के मार्गदर्शन पर वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक अम्बर प्रताप सिंह तथा सहायक वाणिज्य प्रबन्धक सुरेश कुमार शंखवार के नेतृत्व में मण्डल के समस्त टिकट जांच कर्मचारियों द्वारा लखनऊ मण्डल के अन्तर्गत अनियमित यात्रियों के विरूद्ध विभिन्न जांच अभियान के अन्तर्गत/बिना टिकट की संघन जांच की गयी जिसके फलस्वरूप 15 अक्टूबर तक कुल 21339 बिना टिकट/अनियमित यात्रियों से जुर्माने से 1,50,55,955.00 के राजस्व की प्राप्ति रेलवे को हुई। इसी जांच अभियान के दौरान स्टेशन परिसर एवं रेल गाड़ियों में गन्दगी करने वाले तथा बिना मास्क के यात्रा करने वाले 187 यात्रियों से 36400 रू0 जुर्माना के रूप में राजस्व की प्राप्ति हुई। साथ ही इन जांच अभियानांे के दौरान यात्रियो से संवाद करते हुए विभिन्न स्टेशनों पर उनको कोविड-19 से सुरक्षा हेतु समस्त प्रोटोकाल के पालन एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया। 
वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक लखनऊ मण्डल अम्बर प्रताप सिंह ने बताया कि हम अपने सभी रेल यात्रियों की सुखद एवं सुविधाजनक यात्रा के लिए पूर्णरूप से प्रतिबद्व हैं और रेल यात्रियों को रेलवे द्वारा दिये गये सभी दिशा-निर्देशों का समयानुसार पालन करने एवं कराने के लिए संकल्पित हैं। रेलवे टिकट जांच अभियान में गोण्डा के मुख्य चल टिकट निरीक्षक के0एम0 अकरम तथा लखनऊ के मुख्य चल टिकट निरीक्षक विनोद कुमार, मनोज कुमार जैन, महेश प्रताप एवं टिकट निरीक्षक मुख्यालय एस0पी0 सिंह तथा गोरखपुर के राधेश्याम श्रीवास्तव का विशेष योगदान रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form