गोंडा - दुनिया की सबसे बड़ी महामारी कोविड-19 यानी कोरोना से जंग में देश ने महज 278 दिन में रिकॉर्ड टीकाकरण कर नया इतिहास रच दिया | देश में टीकाकरण कार्यक्रम इसी साल 16 जनवरी को शुरू हुआ था और आज 100 करोड़ से अधिक को टीका लगाया जा चुका है, इस पर स्वास्थ्य मंत्रालय समेत पूरे देश व देश के हर प्रान्त में खुशी की लहर है |
100 करोड़ देशवासियों के सफलतापूर्वक टीकाकरण की उपलब्धि पर गोंडा जनपद के स्वास्थ्य महकमें में भी जश्न का माहौल है | इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरएस केसरी ने कोविड-19 टीकाकरण के इस महा अभियान में दिन रात लगे सभी स्वास्थ्य अधिकारियों, कर्मचारियों एवं प्रथम पंक्ति के कार्यकर्ताओं (आशा, एएनएम और आंगनवाड़ी) को बधाई दी है | उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के अथक प्रयास, मेहनत और समर्पण से ही गोंडा जनपद में 20 लाख से अधिक लोगों को टीका लगा दिया गया है | इसके लिए सभी चिकित्सक और कर्मचारी बधाई के पात्र हैं |
इन्होंने लगवाया पहला टीका :
सीएमओ ने बताया कि 16 जनवरी 2021 को टीकाकरण अभियान के पहले दिन जिला महिला चिकित्सालय के दिवंगत कोरोना योद्धा सीएमएस डॉ एपी मिश्रा ने लोगों को टीकाकरण कराने हेतु प्रेरित करने के लिए खुद ही पहला टीका लगवाया था | वहीं जिला चिकित्सालय में लगाए गए सत्र पर चिकित्सालय के सफाईकर्मी बाबूलाल ने आगे आकर पहला टीका लगवाया और जनपदवासियों को सन्देश दिया कि टीके का शरीर पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं है और यह पूरी तरह सुरक्षित है | यहीं से पूरे जिले में टीकाकरण अभियान की शुरुआत जनवरी में की गई थी | शुरुआती दौर में टीके को लेकर लोगों में काफी अफवाह थी | लेकिन धीरे-धीरे लोगों का विश्वास बढ़ता गया | यही कारण है कि अब जिला लक्ष्य प्राप्ति की ओर अग्रसर है | उन्होंने बताया कि अब तक जिले में 20 लाख 47 हजार 361 लोगों को टीका जा चुका है, जिसमें 15 लाख 68 हजार 504 लोगों को टीके की पहली खुराक और 4 लाख 78 हजार 857 लोगों को दूसरी खुराक लगा दी गयी है |
चरणबद्ध तरीके से लगा टीका :
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ जय गोविंद ने बताया कि देश में टीकों की सर्वाधिक खुराक देने वाले शीर्ष पांच राज्यों में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, गुजरात और मध्य प्रदेश शामिल हैं | टीकाकरण मुहिम की शुरुआत 16 जनवरी को हुई थी और इसके पहले चरण में स्वास्थ्यर्किमयों को टीके लगाए गए थे | इसके बाद दो फरवरी से अग्रिम पंक्ति कर्मियों का टीकाकरण आरंभ हुआ था | टीकाकरण मुहिम का अगला चरण एक मार्च से आरंभ हुआ, जिसमें 60 साल से अधिक आयु के सभी लोगों और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीके लगाने शुरू किए गए | देश में 45 साल से अधिक आयु के सभी लोगों का टीकाकरण एक अप्रैल से आरंभ हुआ और 18 साल से अधिक आयु के सभी लोगों का टीकाकरण एक मई से शुरू हुआ |
वहीं एसीएमओ डॉ एपी सिंह ने कहा कि देश की जनता को किफायती, सुलभ, सुरक्षित और आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें, यह केंद्र और राज्य सरकार का सपना है | इसे पूरा करना हम सबकी जिम्मेदारी है | भारत सरकार ने संचारी और गैर-संचारी रोगों की रोकथाम, नियंत्रण और उन्मूलन व मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में सुधार के लिए विभिन्न देशव्यापी कार्यक्रमों की शुरुआत की है |
Tags
Gonda