करनैलगंज/गोण्डा - माता-पिता से बिछड़ कर भटक रहे बच्चे को कस्बा चौकी के पुलिसकर्मियों ने उसके मां-बाप से मिलवा दिया कौड़िया बाजार के निवासी धर्मेंद्र कुछ कार्य से कर्नलगंज बाजार आए थे जहां पर भी अपनी पत्नी और बेटे दिव्यांश के साथ थे पर व्यस्ततम बाजार में दिव्यांश कहीं खो गया और वह लोग उसे ढूंढने लगे तभी पुलिस चौकी के हेड कांस्टेबल रामाज्ञा प्रसाद व आरक्षी निलेश गुप्ता को दिव्यांश मिल गया और भी उसे चौकी पर ले आए और उससे फुसलाकर जानकारी हासिल करने लगे तब तक परिजनों को भी सूचना मिली और वे चौकी पहुंच गए अपने बच्चों को देखकर जो खुशी से गदगद हो गए और पुलिसकर्मियों को बार-बार धन्यवाद देते रहे। पुलिस की इस कार्य की आमजनमानस में खूब प्रसंशा हो रही है।
Tags
Gonda